
महिलाओं ने मासिक धर्म के दौरान 12% तेजी से प्रतिक्रिया की और 25% कम गलतियां कीं
जयपुर। मासिक चक्र के दौरान महिलाओं को तमाम परेशानियों से गुजरना पड़ता है लेकिन एक नए शोध के अनुसार महीने के इस समय में उनका दिमाग तेज होता है। लंदन के शोधकर्ताओं ने मनोवैज्ञानिक परीक्षणों में पाया कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं ने 12 प्रतिशत तेजी से प्रतिक्रिया की और 25 प्रतिशत कम गलतियां कीं। यह महिलाओं के यह कहने के बावजूद था कि उन्हें उम्मीद थी कि उनके प्रदर्शन पर असर पड़ेगा।
मूड खराब लेकिन स्कोर अच्छा
जर्नल न्यूरोसाइकोलॉजी में अध्ययन में पाया गया कि महिलाओं ने 'मासिक धर्म के दौरान बेहतर समग्र संज्ञानात्मक स्कोर दिखाया, भले ही उन्होंने खराब मूड और लक्षणों का जिक्र किया।' वैज्ञानिकों का कहना है कि ये निष्कर्ष पिछले शोध के लिए स्पष्टीकरण प्रदान कर सकते हैं कि महिला एथलीटों को मासिक धर्म के दौरान घायल होने की आशंका कम होती है। वे कहते हैं कि एस्ट्रोजन - हार्मोन जो महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान बढ़ता है - मस्तिष्क के कार्य को बढ़ा सकता है, जबकि प्रोजेस्टेरोन हार्मोन जो मासिक धर्म से पहले सक्रिय होता है, उसे रोकता है।
स्क्रीन-आधारित परीक्षण
अध्ययन में 248 प्रतिभागियों को शामिल किया गया - सभी की उम्र 30 वर्ष से लेकर 20 वर्ष के बीच थी, जिनमें 105 महिलाएं शामिल थीं, जिनमें से 47 गर्भनिरोधक ले रही थीं और 96 पुरुष थे। शोधकर्ताओं ने टीम खेलों में विशिष्ट मानसिक प्रक्रियाओं की नकल करने के उद्देश्य से मुश्किल स्क्रीन-आधारित परीक्षण निर्धारित किए हैं। उनमें केवल तभी बटन दबाना शामिल था जब उन्हें कोई सही सिग्नल दिखाई देता था, और जब दो गेंदें टकराती थीं तो ठीक उसी समय एक बटन दबाकर उनका समय मापना शामिल था। उन्हें तीन आयामों में घूमती आकृतियों की दर्पण छवियों की भी पहचान करनी थी - स्थानिक जागरूकता को मापने वाला एक परीक्षण। मासिक धर्म वाली महिलाएं चलती गेंदों के कार्य में औसतन 10 मिलीसेकंड (12 प्रतिशत) अधिक सटीक थीं, और अवरोध कार्य में गलत समय पर स्पेस बार को दबाने में 25 प्रतिशत कम थीं।
समूह स्तर पर अंतर नहीं
शोधकर्ताओं ने पाया कि मासिक धर्म वाली महिलाओं में ल्यूटियल चरण के दौरान लगभग 10-20 मिलीसेकंड की धीमी प्रतिक्रिया होती है, जो ओव्यूलेशन के बाद शुरू होती है और मासिक धर्म की शुरुआत तक 12-14 दिनों के बीच रहती है। इस चरण के दौरान उन्होंने कोई और त्रुटि नहीं की। अध्ययन के पहले लेखक, यूसीएल के डॉ. फ्लेमिनिया रोंका ने कहा कि समूह स्तर पर पुरुषों और महिलाओं के बीच प्रदर्शन में कोई अंतर नहीं था।
Published on:
06 Jun 2024 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
