22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

nurses protest: टीबी अस्पताल में नर्सेज का कार्य बहिष्कार

nurses protest: तीन दिनों तक रहेगा जारी कार्य बहिष्कार - 24 अगस्त को हुई मारपीट का मामला - मारपीट के शिकार नर्सेज के स्थानांतरण से नाराजगी- सुनवाई नहीं हुई तो हड़ताल पर जाने की चेतावनी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Oct 04, 2021

Work boycott of nurses

Work boycott of nurses

nurses protest: सोमवार सुबह 8 से 10 बजे तक जयपुर के टीबी अस्पताल में कामकाज ठप्प रहा। वहीं नर्सिंगकर्मियों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। नर्सेज प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना ने बताया कि 24 अगस्त को अस्पताल के कोविड टीकाकरण केंद्र पर राजनीतिक रसूख वाले लोगों ने नर्सेज के साथ मारपीट की थी। मारपीट में घायल नर्सिंगकर्मी ओमप्रकाश जाट, रामरतन जांगिड़ और हनुमान प्रसाद गर्ग ने इस पर मामला दर्ज करवाया था। आरोपियों की गिरफतारी की मांग पर तब नर्सिंगकर्मियों ने अपना आंदोलन खत्म किया था। अब 30 सितंबर को मारपीट में घायल तीनों नर्सिंगकर्मियों का स्थानांतरण के आदेश निकाल दिया गया। इस पर अस्पताल के नर्सिंगकर्मियों का आरोप है कि मारपीट के आरोपियों के प्रभाव में विभाग ने यह कदम उठाया है।
तीन दिन कार्य बहिष्कार
इस स्थानांतरण के विरोध में सोमवार से तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार की घोषणा की गई है। सत्यवीर सोगरवाल के नेतृत्व में सभी नर्सेज, वार्ड बॉय, लेब टेक्निशियन, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। तीन दिनों तक रोजाना दो घंटे कार्यबहिष्कार किया जाएगा। इसके बाद सामूहिक हड़ताल की चेतावनी कर्मचारियों ने दी है। कर्मचारियों ने इन तीनों कर्मचारियों का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की है। सोमवार को आंदोलन सभा को कैलाश शर्मा, भूदेव धाकड़, अनेस सैनी ने संबोधित किया।