
Work boycott of nurses
nurses protest: सोमवार सुबह 8 से 10 बजे तक जयपुर के टीबी अस्पताल में कामकाज ठप्प रहा। वहीं नर्सिंगकर्मियों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। नर्सेज प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना ने बताया कि 24 अगस्त को अस्पताल के कोविड टीकाकरण केंद्र पर राजनीतिक रसूख वाले लोगों ने नर्सेज के साथ मारपीट की थी। मारपीट में घायल नर्सिंगकर्मी ओमप्रकाश जाट, रामरतन जांगिड़ और हनुमान प्रसाद गर्ग ने इस पर मामला दर्ज करवाया था। आरोपियों की गिरफतारी की मांग पर तब नर्सिंगकर्मियों ने अपना आंदोलन खत्म किया था। अब 30 सितंबर को मारपीट में घायल तीनों नर्सिंगकर्मियों का स्थानांतरण के आदेश निकाल दिया गया। इस पर अस्पताल के नर्सिंगकर्मियों का आरोप है कि मारपीट के आरोपियों के प्रभाव में विभाग ने यह कदम उठाया है।
तीन दिन कार्य बहिष्कार
इस स्थानांतरण के विरोध में सोमवार से तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार की घोषणा की गई है। सत्यवीर सोगरवाल के नेतृत्व में सभी नर्सेज, वार्ड बॉय, लेब टेक्निशियन, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। तीन दिनों तक रोजाना दो घंटे कार्यबहिष्कार किया जाएगा। इसके बाद सामूहिक हड़ताल की चेतावनी कर्मचारियों ने दी है। कर्मचारियों ने इन तीनों कर्मचारियों का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की है। सोमवार को आंदोलन सभा को कैलाश शर्मा, भूदेव धाकड़, अनेस सैनी ने संबोधित किया।
Published on:
04 Oct 2021 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
