16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांस लेने में परेशानी के कारण पानी पीने रुके, नहीं तो स्वर्ण जीतते अमित

विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप दस हजार मीटर रेस वॉक : केन्या के हेरिस्टोन वान्योनी ने जीता स्वर्ण पदक, भारत के अमित के नाम रजत

2 min read
Google source verification
सांस लेने में परेशानी के कारण पानी पीने रुके, नहीं तो स्वर्ण जीतते अमित

सांस लेने में परेशानी के कारण पानी पीने रुके, नहीं तो स्वर्ण जीतते अमित

नैरोबी। भारतीय रेस वॉकर अमित खत्री ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए नैरोबी के कसारानी स्टेडियम में विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में पुरुषों की 10,000 मीटर रेस वॉक स्पर्धा में रजत पदक जीता। खत्री ने 42:17.94 मिनट के समय के साथ रजत पदक जीता। अंतिम दो लैप्स में केन्या के हेरिस्टोन वान्योनी के आगे निकलने से पहले वह इस इवेंट की अगुवाई कर रहे थे। आखिरकार, वान्योनी ने 42:10.84 मिनट समय के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। स्पेन के पॉल मैकग्राथ ने 42:31.11 मिनट के समय के साथ कांस्य पदक जीता।
अंतिम दो लेप में आगे चल रहे थे
रेस के अंतिम पड़ाव की ओर बढऩे से पहले अमित खत्री सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन तभी उन्हें सांस लेने में थोड़ी परेशानी हुई और उन्होंने अंतिम लैप से पहले पानी पीने के लिए ब्रेक लिया। इसका नतीजा यह हुआ कि उनसे पीछे चल रहे केन्या के हेरिस्टोन वान्योनी ने आगे निकल गए और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया। अमित जैसे ही पानी लेने के लिए रास्ते से हटे, वान्योनी आगे की ओर दौड़े और रेस में मजबूत बढ़त लेने के लिए भारतीय को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए। केन्या के हेरिस्टोन वान्योनी ने 42.10.84 मिनट का समय निकालकर गोल्ड मेडल जीता।
ऊंचाई की वजह से हुई दिक्कत
एथलेटिक्स महासंघ ने अमित के हवाले से कहा, चूंकि यह ऊंचाई वाला स्थान है, इसलिए मेरे लिए सांस लेने में समस्या थी। यह मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता थी और भारत के लिए रजत पदक जीता। मैं रजत से खुश हूं, कम से कम मैं भारत की उम्मीदों को पूरा कर सकता हूं। यह मौजूदा प्रतियोगिता में भारत का दूसरा पदक है। इससे पहले बुधवार को भारत श्रीधर, प्रिया एच मोहन, सुमी और कपिल की भारतीय चौकड़ी ने 4 गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले फाइनल में सीजन-बेस्ट 3:20.60 मिनट के साथ कांस्य पदक जीता था।
फेडरेशन कप में भी बना चुके रिकॉर्ड
इस साल जनवरी में, खत्री ने भोपाल में जूनियर फेडरेशन कप में पुरुषों की 10000 मीटर रेस वॉक खिताब जीतते हुए एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। रोहतक, हरियाणा के युवा वॉकर ने 40 मिनट 40.97 सेकेंड में दौड़ पूरी की थी। इस दौरान खत्री ने अक्षदीप सिंह के मौजूदा राष्ट्रीय रिकॉर्ड 40: 37.78 मिनट में सुधार किया और राज्य के परमदीप मोर के रिकार्ड से लगभग आधा मिनट आगे रहते हुए फिनिश लाइन तक पहुंचे थे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग