6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Blood Donation Day : समाज में रक्तदान जैसी नेक पहल को आगे बढ़ाएं युवा : डॉ. विवेक शर्मा

World Blood Donation Day : वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे के अवसर पर प्रसिद्ध शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक शर्मा ने कहा कि रक्तदान न केवल जीवन बचाता है, बल्कि यह समाज में मानवता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है। यह कार्यक्रम जयपुर के फेथ संस्थान और आलिंगन केयर होम में आयोजित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
World Blood Donation Day Dr. Vivek Sharma said Youth should promote noble initiatives like blood donation in society

वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे के अवसर पर प्रसिद्ध शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक शर्मा व अन्य। फोटो पत्रिका

World Blood Donation Day : जयपुर के फेथ संस्थान और आलिंगन केयर होम में वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में डॉ. शर्मा ने रक्तदाताओं और वालंटियर्स की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान न केवल जीवन बचाता है, बल्कि यह समाज में मानवता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है।

डॉ. विवेक शर्मा की युवाओं से विशेष अपील

डॉ. विवेक शर्मा ने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे बच्चों को भी प्रेरित करें ताकि वे आगे चलकर एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनें, जो समाज में रक्तदान जैसी नेक पहल को आगे बढ़ाएं।

अधिक जागरूकता अभियान चलाने का किया संकल्प

कार्यक्रम में डॉ. प्रसून शर्मा और समाजसेवी फरीद खान भी विशेष रूप से मौजूद रहे। संस्थान की फाउंडर सेक्रेटरी स्मृति सिंह और ऑफिस इंचार्ज मनमोहन सिंह ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए डॉ. विवेक शर्मा का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रक्तदान के महत्व पर चर्चा करते हुए भविष्य में और अधिक जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प भी लिया गया।

यह भी पढ़ें :Father’s Day Today : मां-बाप दोनों का प्यार बिखेर रहे सिंगल डैड, पढ़ें कुछ खट्टी-मीठी कहानियां