जयपुर। राजधानी जयपुर में कंफैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) और राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। ‘थिंक ग्रीन एंड एम्ब्रेस ग्रीन – फ्यूचर सस्टेनेबिलिटी रोडमैप’ विषय पर आयोजित इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने किया। इस दौरान अरोड़ा ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान की हरियाली के संरक्षण और विकास के बारे में काफी गंभीर हैं। उन्होंने कोविड-19 काल के दौरान हर घर में तुलसी, अश्वगंधा, गिलोय व कालमेघ जैसे औषधीय पौधों का वितरण करके अनूठी पहल की थी।