22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्वविख्यात हवामहल के झरोखे बनेंगे राजस्थानी लोकरंग के साक्षी

Hawa Mahal Jaipur: हवामहल फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। हवा महल के झरोखे इस दिन साक्षी बनेंगे, सांस्कृतिक धरोहर और स्मारकों को सहेजने के लिए आयोजित सांस्कृतिक विरासत उत्सव के मुख्य आकषर्क होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
विश्वविख्यात हवामहल के झरोखे बनेंगे राजस्थानी लोकरंग के साक्षी

जयपुर। पर्यटन विभाग की ओर से आज हवामहल फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। हवा महल के झरोखे इस दिन साक्षी बनेंगे, सांस्कृतिक धरोहर और स्मारकों को सहेजने के लिए आयोजित सांस्कृतिक विरासत उत्सव के मुख्य आकषर्क होंगे।

यह फेस्टिवल रात 8:30 बजे से रात 12:00 बजे तक चलेगा। फेस्टिवल में नाइट टूरिज्म का विशेष आकर्षण देखने को मिलेगा। वही बड़ी चौपड़ से लेकर जलेब चौक और ख्वासजी के रास्ते तक का क्षेत्र रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।

लोक गीत, संगीत खानपान और मनोरंजन
विभाग के अफसरों का कहना है कि फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य देशी-विदेशी पर्यटकों सहित जयपुर वासियों में विरासत के प्रति चेतना और उनके संरक्षण के लिए सभी को प्रेरित करना है। हवामहल फेस्टिवल के दौरान लोक गीत, संगीत खानपान और मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध होंगे। इस फेस्टिवल में बड़ी चौपड़ से लेकर जलेब चौक तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन दुकानों के आसपास खाली स्थानों पर किया जाएगा।

यह भी पढ़े: अब दिन एक—एक मिनट बड़े होते जाएंगे, रात पर भी पड़ेगा असर... जानें वजह

सैलानियों के लिए कढ़ाई का दूध
फेस्टिवल के दौरान सैलानी खरीदारी भी कर सकेंगे, जिसमें जयपुरी रजाईयां, मोजडी, राजस्थान के परम्परागत लहंगा, चोली, बंधेज के कपडे, साफा इत्यादि शामिल हैं वहीं लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों को देखते हुए जयपुर व राजस्थान के पारंपरिक खानपान का स्वाद भी ले सकेंगे। जयपुर का कढ़ाई का दूध और चरी व साईकिल पर चाय बेचने वाले दूध और चाय के शौकिन लोगों के लिए उपलब्ध होंगे। इस दौरान वाहनों की आवाजाही पूर्णतः बंद रहेंगी, पैदल ही इस फेस्टिवल का आनंद लिया जा सकेगा।