1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Hindi Day 2024: हाईटेक दुनिया में अब हिंदी का AI अवतार, जानें किस तरह बढ़ रहा मान?

World Hindi Day 2024: विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर राजस्थान पत्रिका के सर्वे में सामने आया कि 45.8 प्रतिशत लोगों का मानना है कि हिंदी भाषा को बढ़ावा देने में यूट्यूब सबसे अधिक सहायक रहा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jan 10, 2024

world_hindi_day_2024.jpg

World Hindi Day 2024: बीते कुछ वर्षों में तकनीक, इंटरनेट क्रांति और सोशल मीडिया की वजह से हिंदी भाषा को काफी बढ़ावा मिला है। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर राजस्थान पत्रिका के सर्वे में सामने आया कि 45.8 प्रतिशत लोगों का मानना है कि हिंदी भाषा को बढ़ावा देने में यूट्यूब सबसे अधिक सहायक रहा। वहीं, 68 प्रतिशत लोगों का कहना है सोशल मीडिया ने दुनिया भर में हिंदी बोलने वालों को जोड़ा है। इंटरनेट की भूमिका बहुत अहम है। सर्वे में 36 फीसदी लोगों ने कहा कि हिंदी सीखने वालों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की ओर से संचालित ऐप भी महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। एआई भाषा सीखने के तरीके में क्रांति ला रही है। इससे सीखने की प्रक्रिया जहां सुलभ है वहीं सरल भी।

सर्वे में पूछे गए सावल और उनके जवाब
आयु वर्ग जवाब
18 से 30 वर्ष - 56 %
31 से 45 वर्ष - 28%
46 से 60 वर्ष - 16 %

वर्ग
महिला - 52%
पुरुष - 48%

प्रश्न: हिंदी भाषा को बढ़ावा देने में कौन सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सबसे अधिक सहायक है?
क) फेसबुक - 32%
ख) ट्विटर - 8%
ग) इंस्टाग्राम - 16%
घ) यूट्यूब - 44%

प्रश्न: हिंदी भाषा सीखने वालों के लिए सबसे पसंदीदा तरीका क्या है?
क) एआई-संचालित भाषा सीखने वाले ऐप - 36%
ख) ऑनलाइन पाठ्यक्रम और ट्यूटोरियल - 28%
ग) आभासी भाषा विनिमय कार्यक्रम - 4%
घ) हिंदी भाषियों के साथ बातचीत - 32%

प्रश्न: वैश्विक स्तर पर हिंदी बोलने वालों के बीच अंतर को कम करने में किन ऑनलाइन पहलुओं को प्रमुखता मिली है?
क) वचुर्अल सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम -29.2%
ख) ट्विटर पर हैशटैग अभियान - 4.2%
ग) इंस्टाग्राम पर कोलेबोरेशन प्रोजेक्ट- 12.5%
घ) उपरोक्त सभी - 54.2%

प्रश्न:-5 प्रवासी भारतीयों में हिंदी भाषा के संरक्षण में इंटरनेट का क्या सहयोग है?
क) ब्लॉग और मंचों के माध्यम से आभासी समुदायों को बढ़ावा देना - 12%
ख) सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनों को ऑनलाइन स्ट्रीम करना - 20%
ग) सोशल मीडिया पर हिंदी साहित्य और कला को साझा करने में सक्षम बनाना - 56%
घ) प्रवासी भारतीयों का वैश्विक समारोहों में भाग लेने की अनुमति देना - 12%

यह भी पढ़ें : ई सिगरेट का नशा, युवा ही नहीं किशोर भी हो रहे शिकार, बैन होने के बावजूद भी तेजी से बढ़ रहा चलन

प्रश्न: विश्व हिंदी दिवस के वैश्विक उत्सव में इंटरनेट ने क्या भूमिका निभाई है?
क) वचुर्अल घटनाओं और सम्मेलनों को सुविधाजनक बनाना - 0%
ख) ऑनलाइन भाषा सीखने के संसाधनों को बढ़ाना - 16%
ग) सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया भर में हिंदी बोलने वालों को जोड़ना -16%
घ) उपरोक्त सभी - 68%

सभी हिंदी में करते हैं ट्वीट
एक समय चुनौती थी कि आने वाली पीढ़ी शायद हिंदी को उतना महत्व न दे, लेकिन इंटरनेट के इस दौर में हिंदी भाषा के लिए लोगों में फिर से एक उम्मीद जगी है। आज दुनिया के कई देशों में हिंदी पढ़ाई और सिखाई जाती है। दुनियाभर की बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए आमजन तक पहुंचने के लिए हिंदी भाषा सबसे सशक्त माध्यम है। इंस्टाग्राम और फेसबुक के इस दौर में युवा पीढ़ी भी आजकल हिंदी में कविताएं, कहानियां लिखते हैं और ब्लॉगिंग कर पूरी दुनिया में साझा करते हैं। आज प्रोफेसर, डॉक्टर, राजनेता, अभिनेता, खिलाड़ी सभी हिंदी में ट्वीट करते हैं।
टॉपिक एक्सपर्ट - पंकज खंडेलवाल

यह भी पढ़ें : अब कॉल करने वाला नहीं छिपा सकेगा पहचान, नंबर के साथ आएगा फोटो, जानें ये नई पॉलिसी