19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व तंबाकू निषेध दिवस: राजस्थान में महीने के आखिर दिन बिक्री पर रोक, फिर भी बिक रहा तंबाकू

दुनियाभर में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।

2 min read
Google source verification
2_1.jpg

जयपुर। दुनियाभर में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। राजस्थान की बात करे तो यहां कई सालों से तंबाकू को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किए जाते है। ताकी लोगों को तंबाकू से होने वाली मौतों से बचाया जा सकें। राजस्थान में सरकार की ओर से यह भी एक आदेश पूर्व में जारी किया गया है कि हर महीने के आखिरी दिन कोई भी दुकान पर तंबाकू व उससे जुड़े बीड़ी—सिगरेट व गुटखा आदि को नहीं बेचा जाएगा। अगर ऐसा किया गया तो उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेकिन चौंकानें वाली बात यह है कि यह नियम ठंडे बस्ते में पड़ें है। इन नियमों की कोई पालना नहीं होती है। आज 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस है। आज भी तंबाकू की बिक्री नहीं होनी चाहिए। क्योंकी मई महीने का आखिरी दिन है। लेकिन नियम दरकिनार है और आज भी जमकर तंबाकू व उससे जुड़े उत्पादों की बिक्री हो रहीं है।

हर साल 13 लाख से ज्यादा की मौत..

भारत में तंबाकू सेवन से मुख्य रूप से कैंसर, हृदय रोग और फेफड़ों की बीमारियों से हर साल 13 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होती है। देश की करीब 30 प्रतिशत आबादी किसी न किसी रूप में चाहे वह जर्दा, खैनी , बीड़ी , सिगरेट, लाल मंजन या अन्य किसी रूप में तम्बाकू उत्पाद का उपयोग करती है जो भयावह है। दुर्भाग्य से भारत तंबाकू के उपयोग की पूरी दुनिआ की राजधानी है। क्योंकि इसका उपयोग दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में किया जाता है

कैंसर समेत दस अन्य बीमारियों की वजह तंबाकू

मुंह के कैंसर के साथ ही तंबाकू दस अन्य रोगों की बड़ी वजह बन रहा है। इसमें सांस, फेफड़े, हृदय, दंत, नेत्र, मनोरोग, हाइपरटेंशन आदि शामिल हैं। सिर्फ पुरुष ही नहीं, कई महिलाएं भी तंबाकू का सेवन करती हैं। हालांकि, पुरुषों के सापेक्ष महिलाओं की ओर से तंबाकू के सेवन का आंकड़ा आठ गुना कम बताया गया है।

आयुवर्ग के हिसाब से युवाओं में बढ़ रही लत

चिकित्सकों के मुताबिक 15 से 24 आयुवर्ग के करीब 35 फीसदी, 25-34 आयुवर्ग के 23 फीसदी, 35-44 आयुवर्ग के 16.6 फीसदी और इससे अधिक आयुवर्ग के करीब 24 फीसदी शहरवासी तंबाकू का किसी न किसी रूप में सेवन कर रहे हैं। इसमें भी मध्यम वर्ग के 67 फीसदी, उच्च निम्न वर्ग के 22 फीसदी, उच्च मध्य वर्ग के छह फीसदी और निम्न वर्ग के आठ फीसदी लोग तंबाकू का सेवन करते हैं।