
दुनिया का सबसे छोटा टीवी 'TinyTV Mini' तैयार
वाशिंगटन. तकनीकी जगत में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की स्क्रीन लगातार बड़ी हो रही है। वहीं, अमरीकी कंपनी टाइनीसर्किट्स (TinyCircuits) ने नवाचार के जरिए दुनिया का सबसे छोटा टीवी बनाया है। इसे 'टाइनीटीवी मिनी' (TinyTV Mini) नाम दिया गया है। यह डाक टिकट के आकार जितना है। इसकी डिस्प्ले स्क्रीन 0.6 इंच (15 mm) की है। कंपनी ने अपनी टाइनीटीवी रेंज के तहत 'टाइनीटीवी 2' (TinyTV 2) को भी लॉन्च किया है, जो आकार में टाइनीटीवी मिनी से थोड़ा ही बड़ा है। यानी इसकी डिस्प्ले स्क्रीन 1.0 इंच (26 mm) की है।
कंपनी लेकर आई दो किफायती वर्जन
तीन साल पहले टाइनीसर्किट्स 'टाइनी टीवी डीआइवाइ किट' लेकर आई थी। इससे यूजर्स खुद का मिनी टीवी असेंबल कर सकते थे। अब किफायती टाइनीटीवी मिनी और टाइनीटीवी 2 लेकर आई है। दोनों मॉडल दिखने में 50 के दशक के टीवी सेट्स जैसे हैं। चैनल बदलने, आवाज के लिए दो रोटेटिंग नॉब्स दिए गए हैं। हालांकि कंपनी इनके साथ एक रिमोट भी दे रही है।
दो तरह से देख पाएंगे वीडियो
टीवी देखने के दो तरीके हैं। वीडियो या फिल्म अपलोड करके और कम्प्यूटर को टीवी से कनेक्ट करके। टाइनीटीवी मिनी और टाइनीटीवी 2, दोनों के मेमोरी कार्ड में 40 व 10 घंटे के वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं।
फुल साइज के टीवी की तरह करेंगेे काम
ये फुल साइज के टीवी की तरह काम करते हैं। दोनों में ब्राइट स्क्रीन और बेहतरीन स्पीकर दिए गए हैं। टाइनीटीवी मिनी को ब्लैक और टाइनीटीवी 2 को ब्लैक एंड ग्रे रंगों में डिजाइन किया गया है। टीवी को यूएसबी-सी केबल के जरिए कम्प्यूटर से कनेक्ट करके भी वीडियो स्ट्रीमिंग हो सकती है। दोनों की शुरुआती कीमत लगभग चार हजार रुपए (49-59 डॉलर) रखी गई है। ट्रांसपेरेंट वर्जन के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।
Published on:
29 Oct 2022 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
