scriptWorld Tourism Day 2024: जयपुर में इस खास अंदाज में हुआ स्वागत, आत्मीय मेजबानी से अभिभूत हो गए पावणे, देखें तस्वीरें | Patrika News
जयपुर

World Tourism Day 2024: जयपुर में इस खास अंदाज में हुआ स्वागत, आत्मीय मेजबानी से अभिभूत हो गए पावणे, देखें तस्वीरें

राजधानी जयपुर के हवामहल, आमेर महल सहित सभी पर्यटन स्थलों पर सैलानियों को निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही तिलक लगाकर व माला पहनाकर सैलानियों का स्वागत किया जा रहा है।

जयपुरSep 27, 2024 / 01:26 pm

SAVITA VYAS

1/8
राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में विश्व पर्यटन दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर आज प्रदेश के सभी संरक्षित स्मारकों व संग्रहालयों में पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है।
2/8
पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है। सुबह से ही पर्यटन स्थलों पर लोक कलाकार लोकरंग की छटा बिखेर रहे हैं।
3/8
राजधानी जयपुर के विश्वविख्यात हवामहल, आमेर महल सहित सभी पर्यटन स्थलों पर सैलानियों को निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है।
4/8
जयपुर भ्रमण करने आने वाले देशी-विदेशी पावणों से प्रमुख स्मारक आमेर महल, हवामहल, जंतर-मंतर और अल्बर्ट हॉल गुलजार हो रहे हैं। हवामहल में स्वयं अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने पर्यटकों को तिलक लगाकर स्वागत किया।
5/8
पर्यटकों को राजस्थानी लोक संस्कृति से रूबरू कराने के लिए इन स्मारकों पर लोक कलाकारों की ओर से कच्ची घोड़ी नृत्य की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं।
6/8
पर्यटन स्थलों पर शहनाई वादन किया जा रहा है। पर्यटकों के स्वागत के लिए रंगोली बनाई गई है।
7/8
पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय के उप निदेशक कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस पर पुरातत्व विभाग ने राज्य भर के सभी स्मारकों और संग्रहालयों में पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क है। इसका मकसद राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देना है।
8/8
अल्बर्ट हॉल में आज सुबह बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही रही। इसके अलावा स्कूली बच्चों ने भी पहुंचकर उसका भ्रमण किया।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / World Tourism Day 2024: जयपुर में इस खास अंदाज में हुआ स्वागत, आत्मीय मेजबानी से अभिभूत हो गए पावणे, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.