
राजस्थानी की वंशिका ने कमाल कर दिया है। शहर की पिलानी रोड निवासी और कोटा में अध्ययनरत नन्हीं गणितज्ञ वंशिका शर्मा ने फिर से गणित में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। कोटा में 12वीं के साथ आईआईटी की तैयारी कर रही 17 वर्षीय वंशिका ने इस बार 30 दिसंबर 2022 को ऑनलाइन टेस्ट में रेकॉर्ड कायम किया। उन्होंने महज 42 सैकंड में 6 अरब 31 करोड़ 40 लाख 92 हजार 468 के पहाड़े को उल्टा और सीधा दोनों तरह से बोलकर ओएमजी बुक ऑफ रेकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है। चार साल में वंशिका का यह आठवां विश्व रेकॉर्ड है।
वंशिका ने पहला रेकॉर्ड 11 अंकों की टेबल महज 39 सैकंड में लिखकर, दूसरा 280 अंकों की टेबल 18 मिनट 4 सैकंड में, तीसरा दोनों हाथों से तीन-तीन अलग-अलग अंकों की टेबल महज एक मिनट से कम समय में बनाकर, चौथा-पांचवां रेकॉर्ड एक ही दिन में कायम किया। इसमें 12 अंकों की टेबल 41 सैकंड तथा दोनों हाथों से अलग-अलग अंकों की टेबल 46 सैकंड में लिखी, छठा रेकॉर्ड नौ अंकों की टेबल बगैर देखे महज 30 सैकंड में बोलकर तथा सातवां रेकॉर्ड दो अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा बोली गई 50 अंकों की संख्या को एक साथ जोड़-बाकी कर कायम किया।
क्या कहते विशेषज्ञ
विशेषज्ञों की मानें तो वंशिका के दिमाग के दोनों पार्ट एक्टिव हैं। वह दोनों हाथों से एक साथ अलग-अलग अंकों की कैलकुलेशन पलभर में कर देती है। कैलकुलेटर और कंप्यूटर एक साथ एक ही अंकों की गणना करते हैं, मगर वंशिका एक साथ दो अलग-अलग अंकों की गणना करने में माहिर है। पिता मनोज शर्मा, माता गायत्री शर्मा ने बताया कि वंशिका पहले ही सात रेकॉर्ड कायम कर चुकी है, और यह उसका आठवां रेकॉर्ड है।
Published on:
03 Jan 2023 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
