
जयपुर/दूदू। जयपुर जिले में एक Road Accident में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे पडासौली के पास हुआ। जनकारी के अनुसार सिनोदिया थाना दूदू निवासी 30 वर्षीय महिला सुनीता पत्नी रामजीलाल वैष्णव अपने पिता के साथ पीहर साखून से आ रही थी।
बाइक से उछलकर सड़क पर गिरी-
इस दौरान हाईवे पर पडासौली में अजमेर से जयपुर की तरफ जा रहे ट्रेलर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिला बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गई और ट्रेलर के टायरों के नीचे आ गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मृतका के पिता घायल हो गया।
परिवार में कोहराम मचा-
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतका आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी । वह अपने पिता के साथ बाइक पर दूदू में चल रही ट्रेनिंग में शामिल होने आ रही थी।
Published on:
12 Jan 2023 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
