29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wushu Player Jahnvi Mehra : ‘आउट ऑफ़ टर्न’ पॉलिसी से मिली सरकारी नौकरी, अब बेफिक्र होकर खेलेगी जयपुर की लाडली

Wushu Player Jahnvi Mehra got Government Job from Out Of Turn Policy : आउट ऑफ टर्न पॉलिसी, पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए बनी वरदान, पदक विजेता जानवी मेहरा को पॉलिसी के तहत मिली नौकरी

2 min read
Google source verification
Wushu Player Jahnvi Mehra got Job from Out Of Turn Policy

राजस्थान की महिला वुशु खिलाड़ी जाहन्वी मेहरा को हाल ही में गहलोत सरकार द्वारा 'आउट ऑफ टर्न पॉलिसी' के तहत सरकारी नौकरी का लाभ मिला है। यही वजह है कि वे अब बेफिक्र होकर आगामी प्रतियोगिताओं में प्रदेश को पदक दिलाने की कोशिशों में जुट गई है।

गौरतलब है कि जाहन्वी को 30 वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशु चौंपियनशिप -2021 में कांस्य पदक जीतने के 6 महीने के बाद 'आउट ऑफ़ टर्न' पॉलिसी के तहत अभियोजन विभाग में एलडीसी पद पर नौकरी मिली है।

जाहन्वी कहती हैं कि नौकरी मिलने के बाद मुझे ही नहीं अन्य खिलाड़ियों को भी खेलों के प्रति रूझान बढे़गा, इसलिए मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना का तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं।

अब तक मुश्किल था आगे बढ़ना

वुशु खिलाड़ी जाहन्वी बताती हैं कि मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मेरा खेल जारी रखना मुश्किल हो गया था। वहीं कई लोग ताने भी देते थे कि खेल में लड़कियों का जीवन सरल नहीं होता। हालांकि इन सभी के बीच माता- पिता ने लोगों की बातें नहीं सुनकर सपनों को उड़ान दी। जबकि राज्य सरकार की इस पॉलिसी से सपनों को पंख मिले।

पॉलिसी से मिला संबल

जान्हवी बताती हैं कि नौकरी पाकर आज मेरी आर्थिक समस्या समाप्त हो गई है और मुझे अपने खेल को आगे बढ़ाने में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है। इस पॉलिसी के तहत आने वाले समय में लड़कियों की संख्या खेलों में लड़को के बराबर होगी ,क्योंकि राष्ट्रीय स्तर के सैफ गेम्स मे पदक जीतने के बाद अब सरकारी नौकरी मिल रही हैं, जिससे लोगों में खेलों के प्रति सोच बदलेगी और लड़को के साथ -साथ लड़कियों को भी खेलों में जाने के लिए सहयोग मिलेगा।

खिलाड़ियों के लिए वरदान बनी पॉलिसी

आउट ऑफ टर्न पॉलिसी खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित हुई है। जिन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं उन्हें इस पॉलिसी के तहत नौकरियां दी जा रही हैं। रोजगार मिलने और आर्थिक सुदृढता से भावी खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

आउट ऑफ़ टर्न पॉलिसी देश में एक मात्र ऐसी सर्विस पॉलिसी है, जो राजस्थान में लागू है। सरकार को उम्मीद है कि इससे प्रदेश भर में खेलों का अच्छा वातावरण बनेगा और ज्यादा से ज्यादा युवा खेलों की तरफ आकर्षित होंगे।

इस पॉलिसी से युवाओं में खेलों के प्रति और अधिक भागीदारी बढ़ेगी तथा लड़कों के साथ -साथ लड़कियों की भी हिस्सेदारी में बढ़ोतरी होगी। आउट ऑफ़ टर्न पालिसी के तहत सैफ गेम्स में 229 पदक विजेता खिलाड़ियों को नौकरियां दी जा चुकी है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग