13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवस्थान विभाग तय नहीं कर सका दुकानों का किराया

-फोटो डाबी जी के फोल्डर में

2 min read
Google source verification
temple.jpg

जयपुर.

लंबी कानूनी लड़ाई के बाद देवस्थान विभाग ने बड़ी चौपड़ स्थित बाईजी के मंदिर का कब्जा ले लिया। इसी के साथ मंदिर परिसर में बनी करीबन 52 दुकानों को भी विभाग ने सील कर दिया। इसको करीबन एक सप्ताह बीतने के बाद भी विभाग अभी तक दुकानों को किराए पर देने के संबंध में फैसला नहीं कर सका है। जबकि व्यापारी देवस्थान विभाग से दुकानों को किराए पर देने के लिए गुहार लगा रहे हैं इस संबंध में व्यापारियों ने विभाग के मंत्री से भी मुलाकात की है।
देवस्थान विभाग ने बड़ी चौपड़ स्थित लक्ष्मीनारायण बाई जी मंदिर का कब्जा 30 दिसंबर 2019 को लिया था। तब से मंदिर परिसर में बनी 52 से ज्यादा दुकानों पर दुकानदार और विभाग के संयुक्त ताले लगे हुए हैं। देवस्थान विभाग बीते सात दिन के बाद भी यह सुनिश्चित नहीं कर पा रहा है कि विभाग यह दुकानें किन शर्तों, किराए और किनको किराए पर देगा। इस संबंध में व्यापारी और विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक भी हो चुकी है और विभाग ने इस पर विचार करने की बात कही है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि वे बीते कई सालों से काम कर रहे हैं ऐसे में विभाग को दुकानें उनको सौंप देनी चाहिए, उसके लिए वे किराया देने को भी तैयार हैं। विभाग के सहायक आयुक्त प्रथम आकाश रंजन ने बताया कि संपत्ति अब विभाग के अधीन हो चुकी है। किराएदारों के दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है। इसके बाद नियमानुसार तरीके से फैसला किया जाएगा।

------


व्यापारियों के अनुसार वे दुकानों का किराया तीस दिसंबर से पहले तक महंत को दे रहे थे। लेकिन अब विभाग के अधीन होने पर दुकानें बंद होने से ज्वैलरी सहित अन्य व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है।

-------


दो महीने पहले दे दिया था पत्र

व्यापारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की जानकारी मिलने के साथ ही वे देवस्थान विभाग के पास गए थे और सरकारी किराएदार बनाने के लिए कहा था। वहीं सारे जरूरी दस्तावेज भी जमा करवा दिए। इसके बाद अब तक यह सुनिश्चित किया गया। साथ ही व्यापारियों की दुकानें तो सील कर दी। व्यापारी महेन्द्र शर्मा, हनुमान सोनी, दिनेश शर्मा, मुकेश खावरियां, गिरिश अग्रवाल ने कहा विभाग को जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए ताकि उनका काम फिर से चल सके विभाग वैसे भी दुकानें किसी ना किसी को किराए पर देगा।