
ईद उल फितर का पर्व कल, नहीं होगी सामूहिक नमाज अदा
जयपुर.अल्लाह की इबादत का पर्व माहे ए रमजान का समापन हो चुका है। ईद उल फितर का पर्व सोमवार को होगा। लॉकडाउन के चलते पहली बार ऐसा मौका होगा जब ईद की नमाज कई 155 साल बाद जामा मस्जिद में अदा नहीं होगी। इसके अलावा दिल्ली रोड स्थित ईदगाह, चारदरवाजा स्थित मौलाना जियाउद्दीन साहब की दरगाह, घाटगेट स्थित मिस्किन शाह, संसारचंद्र रोड स्थित दरगाह हजरत मीर कुर्बान अली सहित अन्य जगहों पर सामूहिक नमाज अदा नहीं की जाएगी। बिना भीड़ जुटाए यहां सिर्फ चुनिंदा मस्जिद कमेटी के लोग ही नमाज अदा करेंगे। साथ ही कोरोना के खात्मे की दुआ करेंगे। मौलानाओं ने भी पर्व को सादगी से मनाने की अपील की है जश्न या एक दूसरे से गले मिलने, हाथ मिलाने का आहवान किया है। घर से नमाज अदा करने की अपील की गई। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में कपड़ों से लेकर खानापान की खरीददारी के लिए इस बार भीड़ नदारद रही। परंतु समय के साथ-साथ इस त्यौहार पर खानपान से लेकर इसकी रौनक में बदलाव देखने को मिला है। खासतौर पर युवा इस त्यौहार को अपने तरीके से एंजॉय करने लगे। बाहर नहीं निकलने की शर्त पर इस बार बच्चों को ईदी आनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए दी जा रही है। घरों में दावत में सिवइयां और खीर व्यंजनों को ही ईद के पकवानों में जगह दिया जाएगा।
--------
नहीं आया चांद नजर
जयपुर. ईद उल फितर का चांद देखने के लिए शनिवार को जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में सेंट्रल हिलाल कमेटी की बैठक हुई। कमेटी के संयोजक चीफ काजी खालिद उस्मानी के नेतृत्व में प्रदेशभर से चांद की गवाही ली गई। उस्मानी ने बताया कि कहीं भी चांद नजर नहीं आया, इसलिए ईद उल फितर का पर्व 25 मई सोमवार को होगा। उस्मानी ने बताया कि शहर मुफ़्ती मोहम्मद जाकिर नोमानी, जामा मस्जिद के इमाम सैयद अमजद अली , सैय्यद मुफ्ती वाजिद उल हसन सहित अन्य चुनिंदा लोगों से मोबाइल फोन मशवरा और सब की सहमति से यह निर्णय लिया गया। चीफ काजी ने धर्मावलंबियों से सामाजिक दूरी का पालन कर घर से नमाज अदा करने की अपील की है। रविवार को रमजान का 30 वां रोजा होगा।
----------
प्रदेशवासियों को दी मुबारकबाद
राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.खानू खान बुधवाली ने ईद की प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी। उन्होंने सभी वक्फ कमेटियों के पदाधिकारियों और समाज के प्रबुद्धजनों से सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया। आगे भी इसी तरह जिम्मेदारियों को बखूबी निर्वहन की अपील की।
Updated on:
23 May 2020 09:07 pm
Published on:
23 May 2020 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
