26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : राजस्थान में यहां हुई बारिश और ओले गिरे, 2 मई को 25 जिलों में Alert

Weather Update : राजस्थान में सोमवार को भी बरसात का दौर जारी रहा। अजमेर, झुंझुनूं, उदयपुर, चुरू, कोटा, सीकर, बारां सहित कई अन्य जिलों में बारिश हुई।

2 min read
Google source verification
yellow alert in 25 district weather forecast till 2 may

weather update : जयपुर। राजस्थान में सोमवार को भी बरसात का दौर जारी रहा। अजमेर, झुंझुनूं, उदयपुर, चुरू, कोटा, सीकर, बारां सहित कई अन्य जिलों में बारिश हुई। सोमवार को शाम 6.30 बजे तक झुंझुनूं के पिलानी में 42.2 मिमी, अजमेर में 37.5, सीकर में 6 मिमी बारिश हुई।

वहीं पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा के शाहपुरा में 75 मिमी हुई। इसके अलावा अलवर के नीमराणा में 60, झुंझुनू के खेतड़ी में 50, जोधपुर के फलौदी 35.6 मिमी व जयपुर में 7.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री बारिश के कारण दिन के बाद रात के तापमान में भी गिरावट आई है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया।

आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
झालावाड़ के आवर कस्बे में रविवार देर रात जोरदार बारिश के दौरान शादी समारोह से आ रहे बाइक सवार तीन लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य झुलस गया। उसे ग्रामीणों की सहायता से आवर चिकित्सालय लाया गया। डॉ अब्दुल अलीम ने बताया कि पायरा निवासी भवानी सिंह पुत्र कालू सिंह राजपूत (55), जबलेन निवासी गोविंद सिंह पुत्र नारायण सिंह (25) और गोपाल सिंह (30) मध्यप्रदेश के रुणीजा गांव में शादी समारोह में गए थे। समारोह के बाद वे पायरा आ रहे थे। रास्ते में मध्य प्रदेश की सीमा के टूगनी गांव के पास अचानक उन पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे भवानी सिंह एवं गोविंद सिंह की मौके पर मृत्यु हो गई और गोपाल सिंह को झुलसी अवस्था में आवर चिकित्सालय लाया गया।

मटर के आकार के ओले गिरे
अलवर में तेज हवा के साथ बारिश व ओले गिरे। वहीं टहला कस्बे में शाम को एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई और मटर के आकार के ओले गिरे। वहीं अजमेर अजमेर शहर और जिले में बरसात ने भिगोया। बाघसूरी और मसूदा सहित अजमेर के कई इलाकों में चने के आकार के ओले गिरे।

7 दिन जारी रहेगी आंधी-बारिश की स्थिति
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले कुछ दिन से चक्रवाती तंत्र बनने के कारण मौसम में बदलाव आया है। इसके अलावा अरब सागर से नमी मिलने के कारण आंधी बारिश की गतिविधियां बढ़ी है। 2-3 मई से प्रदेश पर दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार को आंधी और बारिश का 25 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहेंगी। 8 मई से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। साथ ही अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।