29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच जिलों में भारी बरसात का यलो अलर्ट

फिर से मेहरबान होगा मानसून

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 22, 2021



जयपुर, 22 जुलाई
प्रदेश में धीमा पड़ा मानसून अगले चार दिन तक फिर से मेहरबान होने वाला है। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई भागों में भारी बरसात होगी। शुक्रवार को बारां, झालावाड़, कोटा, बाड़मेर और जालौर में भारी बरसात का यलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। वहीं शनिवार को बारां, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़,प्रतापगढ़, झालावाड़, कोटा में एक दो स्थानों पर भारी बरसात जताई है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में तेज बरसात का इंतजार बना हुआ था। हालांकि गुरुवार को भी राजधानी जयपुर सहित कई जगहों पर हल्की बरसात हुई। टोंक में 4.5 मिमी, चित्तौड़ में 1.0 मिमी और जयपुर में 1.4 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। बरसात में कमी होने के बाद राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है लेकिन गर्मी अभी जोर नहीं दिखा रही है। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बीकानेर का 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
23 जुलाई: बारां, झालावाड़, कोटा, बाड़मेर और जालौर में भारी बरसात का यलो अलर्ट। अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, कोटा, करौली, झुंझुनू, सीकर, सवाई माधोपुर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और नागौर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना।
24 जुलाई: बारां, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़,प्रतापगढ़, झालावाड़, कोटा में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट। अजमेर, बारां, बूंदी, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, उदयपुर, टोंक, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालौर और पाली जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना।
25 जुलाई: बारां, पाली और बाड़मेर में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट। बूंदी, बांसवाड़ा, कोटा, डूंगरपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, उदयपुर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर और पाली में कहीं कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना।
26 जुलाई: बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालौर और पाली जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 37.2 26.7
जयपुर 34.2 27.0
कोटा 35.3 28.3
डबोक 34.6 26.0
बाड़मेर 38.8 28.3
जैसलमेर 36.4 22.8
जोधपुर 37.6 28.4
बीकानेर 39.5 28.2
चूरू 36.5 23.5
श्रीगंगानगर 37.4 27.4
भीलवाड़ा 36.8 26.4
वनस्थली 37.2 27.8
पिलानी 34.7 28.3
सीकर 35.0 23.4
चित्तौडगढ़़ 35.2 26.0
सवाई माधोपुर 36.1 28.4
धौलपुर 33.8 26.8
करौली 37.2 29.9
पाली 39.8 29.1
नागौर 36.8 28.8
टोंक 35.5 28.3
बूंदी 37.3 28.1