
जयपुर। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने शुक्रवार को वैशाली नगर में कार्रवाई की। यहां चार किमी क्षेत्र में 150 अतिक्रमण हटाए। नर्सरी सर्किल, गुप्ता स्टोर, वैशाली सर्किल के आस-पास कार्रवाई करते हुए सडक़ सीमा में बने रैम्प व अन्य कब्जे हटाए। इसके बाद गौतम मार्ग पर कार्रवाई करते हुए निगम का दस्ता खातीपुरा तिराहे तक पहुंचा।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक महेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान चबूतरे, सीढिय़ां रैम्प, बाउंड्रीवाल, चाय-नाश्ते की थडिय़ां व अन्य अतिक्रमण हटाकर सडक़ को मुक्त कराया। शनिवार को मालवीय नगर फ्लाईओवर से प्रधान मार्ग तक अभियान चलेगा।
इस र्कारवाई में ग्रेटर नगर निगम की ओर से चार कैंटर सामान जब्त किया। कार्रवाई के दौरान दो हजार रुपए का कैरिंग चार्ज भी वसूल किया।
सतर्कता शाखा उपायुक्त अजय शर्मा ने बताया कि 15 जुलाई से जेडीए के साथ अभियान चल रहा है। वैशाली नगर के अलावा महल रोड, राणा सांगा मार्ग, इंदिरा गांधी नगर, सीबीआइ फाटक पर भी कार्रवाई की गई। जो सामान जब्त किया गया।
व्यापारियों में रोष
जयपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित सिंह ने कहा कि जेडीए और नगर निगम व्यापारियों के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं। मनमाने तरीके से कार्रवाई की जा रही है। मलबे को भी नहीं हटाया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान पानी की लाइन और विद्युत कनेक्शन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। दुकानों के सामने तोडफ़ोड़ करके पार्किंग की समस्या खड़ी कर दी है और ग्राहक भी दुकानों में नहीं जा पा रहा है। जो सडक़ पर अतिक्रमण करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय व्यापारी को टारगेट किया जा रहा है।
Published on:
20 Jul 2024 12:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
