योग महोत्सव हर दिल ध्यान.हर दिन ध्यान…देखें तस्वीरें
केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय, श्रीरामचंद्र मिशन और हार्टफुलनेस संस्थान की ओर से शुक्रवार सुबह राजस्थान विवि के स्पोट्र्स ग्राउंड में तीन दिवसीय निशुल्क योग महोत्सव हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान का आगाज हुआ। सुबह 6.30 बजे से 8 बजे तक होने वाले इस महोत्सव में बडी संख्या में जयपुराइट्स शामिल हुए। योग महोत्सव में शामिल होने के लिए आमजन ने सुबह 6 बजे से पहले ही यहां जुटना शुरू कर दिया था, विवि के शिक्षकों के साथ ही स्टूडेंटस भी शामिल हुए।