22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में योग महोत्सव कल, करीब 15 हजार लोग लेंगे भाग, राज्यपाल कलराज मिश्र व कई मंत्री रहेंगे मौजूद

21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पचास दिन पहले 2 मई को योग महोत्सव का आयोजन भवानी निकेतन शिक्षा समिति के खेल मैदान में किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
जयपुर में विशाल योग महोत्सव 2 मई को, राज्यपाल कलराज मिश्र व कई मंत्री लेंगे भाग

जयपुर में विशाल योग महोत्सव 2 मई को, राज्यपाल कलराज मिश्र व कई मंत्री लेंगे भाग

जयपुर। सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज में 2 मई को विशाल योग महोत्सव का आयोजन होगा। 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पचास दिन योग महोत्सव का आयोजन होगा। सोमवार सुबह 6 से 8 बजे तक योग महोत्सव होगा। योग महोत्सव में लगभग 15 हजार लोग भाग लेंगे। इसमें राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोणवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व अन्य मौजूद रहेंगे।

केंद्रीय आयुष मंत्रालय के तहत कार्यरत स्वायत्त संस्था मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर के सहयोग से तथा राजस्थान सरकार, स्थानीय अधिकारियों और योग से जुड़े स्थानीय संस्थानों के सक्रिय सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।

केंद्रीय आयुष और बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रेसवार्ता में कहा कि यह आयोजन राजस्थान में योग के माध्यम से मेडिकल वैल्यू ट्रैवल को निश्चित रूप से बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) मनाया जाता रहा है, जो एक ऐतिहासिक इवेंट बन चुका है। इसे राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर मनाने का उत्साह लगातार बढ़ता रहा है। इस वर्ष के आईडीवाई-2023 पर आर्कटिक और अंटार्कटिक क्षेत्र में कॉमन योग प्रोटोकॉल का प्रदर्शन अपने आप में एक नायाब उपलब्धि होगी।

राजस्थान में इस योग महोत्सव का आयोजन करने के निर्णय पर विस्तार से बताते हुए सोनोवाल ने कहा, हर साल हजारों विदेशी पर्यटक राजस्थान आते हैं और योग तथा योग चिकित्सा सीखने के लिए कई योग संस्थानों की सेवाएं लेते हैं। मैं इन योग संस्थानों के लिए मेडिकल वैल्यू ट्रैवल के लिहाज से अपार अवसर देखता हूं। भारत सरकार विलेज टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है। योग राजस्थान में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा सकता है। मुझे यकीन है कि कल का सामूहिक प्रदर्शन राजस्थान में योग के प्रति उत्साह को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की कार्य योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए मंत्री ने कहा, इस वर्ष, आयुष मंत्रालय सभी दुनिया भर के महत्वपूर्ण बंदरगाहों पर सामान्य योग प्रोटोकॉल प्रदर्शनों के आयोजन की संभावना तलाश रहा है। इस अनूठे ओशियन रिंग फॉर योग कार्यक्रम के लिए विदेश मंत्रालय, पोत-परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और भारतीय नौसेना के साथ परामर्श किया जा रहा है।