29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Up Assembly Election : कोई दल कैसे ही दावे करें, यूपी में पूरे बहुमत के साथ भाजपा की सरकार ही बनेगी-पांडेय

केंद्रीय भार उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने दावा किया है कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी पिछले चुनाव की तरह बहुत अच्छे बहुमत से अपनी सरकार बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहतर काम, सख्त कानून-व्यवस्था और विकास के काम यूपी के जन मानस में छाए हुए है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Nov 15, 2021

Up Assembly Election : कोई दल कैसे ही दावे करें, यूपी में पूरे बहुमत के साथ भाजपा की सरकार ही बनेगी-पांडेय

Up Assembly Election : कोई दल कैसे ही दावे करें, यूपी में पूरे बहुमत के साथ भाजपा की सरकार ही बनेगी-पांडेय

जयपुर।

केंद्रीय भार उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने दावा किया है कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी पिछले चुनाव की तरह बहुत अच्छे बहुमत से अपनी सरकार बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहतर काम, सख्त कानून-व्यवस्था और विकास के काम यूपी के जन मानस में छाए हुए है। अन्य किसी दल की टिप्पणियों और दावों का कोई महत्व नहीं हैं।

भाजपा मुख्यालय पर आदिवासी क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती पर हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम में पांडेय भाग लेने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की सक्रियता पर कहा है कि सबको अधिकार है कि अपने दल के लिए सक्रिय होकर काम करें, लेकिन यूपी में जमीनी स्तर पर उनकी पार्टी नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक में हिन्दुओं को लेकर की गई टिप्पणी पर उन्होंने निंदा जताई और कहा कि कांग्रेस को देश से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। इससे पहले पांडेय ने मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलित अर्पित की। इस दौरान संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, सांसद रामचरण बोहरा सहित अनेक नेता व पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।