मालपुरा गेट थाना इलाके में बच्चे के साथ आया व्यक्ति कपड़े की दुकान से कपड़ा चोरी करके ले गया। जिस समय वह चोरी कर रहा था, उस दौरान पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में नेवटा सेज निवासी रामप्रकाश ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि उसकी कशीदा गली में श्याम परिधान के नाम से दुकान है। 17 सितंबर को दिन में 3.20 पर एक व्यक्ति बच्चे को साथ लेकर आया। दुकान पर आए व्यक्ति ने कॉटन के तीन थान जिसमें 60 मीटर माल निकलवाकर चोरी करके साथ ले गया। पीड़ित का कहना है कि उसने पास की दुकान से सीसीटीवी कैमरे से रिकार्डिंग निकलवाई है। जिसमें व्यक्ति चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहा है।
महिलाएं अंदर ले रही थी सामान
पीड़ित रामप्रकाश ने बताया कि जिस समय युवक कपड़ा लेने आया उसी दौरान दो तीन महिलाएं भी आई है। जो कपड़े को देखने लगी। महिलाओं को कपड़े दिखाने के दौरान वह बिजी हो गया, तभी बच्चे को साथ लाया युवक कपड़ा लेकर चला गया। दूसरे दिन जब कपड़ा संभाला तो उसमें 60 मीटर कपड़ा गायब मिला। इस पर सामने लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकलवाए गए तो उसमें बच्चा लेकर आया युवक कपड़ों का बण्डल ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।