जयपुर

जयपुर में युवक की पेचकस से निर्मम हत्या, जानें पूरा मामला

जयपुर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मालपुरा गेट थाना इलाके में युवक की पेचकस से निर्मम हत्या कर दी।

less than 1 minute read
Jul 30, 2025
Photo- Patrika Network

जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में रविवार को मालपुरा गेट बस स्टैंड के पास एक युवक को पेचकस घोंप दिया था। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां सोमवार रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने एफएसएल की मदद से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामले में कई संदिग्धों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक मामले में भोजपुरा फागी निवासी राजेश कुमार बैरवा ने मामला दर्ज कराया है। शिकायत में बताया कि भाई दीनदयाल बैरवा परिवार सहित कोहिनूर सिनेमा के पीछे रहता था। वह 26 जुलाई को सुबह घर से निकला था। परंतु 27 जुलाई देर रात तक भी घर नहीं पहुंचा तो उनकी पत्नी ने घर वालों को सूचना दी। परिवारजन मालपुरा गेट थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने दीनदयाल की फोटो दिखा कर तस्दीक कराई।

ये भी पढ़ें

जयपुर के मंदिरों में चोरी करने वाला व चोरी का सामान खरीदने वाला गिरफ्तार

परिजन ने शिकायत में आरोप लगाया कि दीनदयाल अंतिम बार धर्मराज गुर्जर के साथ देखा गया था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दीनदयाल शिप्रा पथ से आया था। इस दौरान उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई। इसके बाद दोनों में किसी बात पर विवाद हुआ तो पेचकस घोंपकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को डिटेन किया है, जो स्मैक पीने का आदी है। वारदात को अंजाम उसने साथियों के साथ दिया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को डिटेन किया है।

ये भी पढ़ें

फिल्मी अंदाज़ में कार्रवाई: राजस्थान में पंजाब पुलिस पर हमला, टोंक पुलिस को बिना बताए कार्रवाई के लिए पहुंचे थे, 16 अरेस्ट

Published on:
30 Jul 2025 03:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर