27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्मी अंदाज़ में कार्रवाई: राजस्थान में पंजाब पुलिस पर हमला, टोंक पुलिस को बिना बताए कार्रवाई के लिए पहुंचे थे, 16 अरेस्ट

पंजाब पुलिस बिना जिले की पुलिस को सूचना दिए सादा वर्दी में फिल्मी तरीके से बस्ती में कार्रवाई करने जा पहुंची थी। जहां हमले में पंजाब पुलिस के कई जवान घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Santosh Trivedi

Jul 29, 2025

tonk police

Photo- Patrika

टोंक/दूनी। दूसरे जिले में कार्रवाई को जाने के दौरान भी स्थानीय पुलिस की मदद लेनी पड़ती है। जहां उनकी आमद व रवानगी करानी होती है। मगर पंजाब पुलिस बिना जिले की पुलिस को सूचना दिए सादा वर्दी में दो दर्जन से अधिक अधिकारी-पुलिसकर्मियों की टीम ने फिल्मी तरीके से बस्ती में कार्रवाई करने जा पहुंची।

इधर, दूनी पुलिस ने पंजाब पुलिस की लिखित रिपोर्ट पर पोल्याड़ा समुदाय विशेष बस्तीवासी के 5 महिला समेत 16 जनों के खिलाफ मारपीट, छीना-झपटी व राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

थानाप्रभारी हेमंत जनागल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पोल्याड़ा समुदाय विशेष बस्ती निवासी सागर, रोहित, नितिन, कमल, संदीप, सन्तकुमार, अंकूर, बबलू, रमेश, राजेन्द्र, सहदेव, ललिता देवी, सानिया देवी, राजंती, नेतल व सावित्री है। घायल पंजाब पुलिसकर्मी संदीप सिंह, गुरुसेवक सिंह, लवदीप सिंह, लवप्रीत सिंह है।

पंजाब पुलिस के चार जवान घायल

मोहाली पंजाब में दर्ज मामले में आरोपी की धरपकड़ को लेकर पंजाब पुलिस पोल्याड़ा समुदाय विशेष बस्ती में पहुंची थी। साथ में मोहाली (पंजाब) व एसओजी थी। पंजाब पुलिस की धरपकड़ कार्रवाई के दौरान बस्ती निवासी महिला-पुरुषों की पंजाब पुलिस से झड़प के बाद लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया। परस्पर दोनों पक्षों की ओर से हुए झगड़े में पंजाब पुलिस के चार जवान घायल हो गए थे।

टीम में शामिल दर्जनों जवान

बिना जिला पुलिस को अवगत कराए पोल्याड़ा समुदाय विशेष बस्ती में कार्रवाई करने पहुंची पंजाब पुलिस की टीम में दो दर्जन से अधिक अधिकारी व जवान शामिल थे। टीम में चार वाहनों से आए मोहाली (पंजाब) डीवाईएसपी संजीव पीपीएस के साथ 2 पुलिस निरीक्षक, 2 उपनिरीक्षक, 3 सहायक उपनिरीक्षक, 3 हेड कांस्टेबल, 15 कांस्टेबल मय महिला कांस्टेबल थी। वही इनके साथ ही राजस्थान एसओजी डीवाईएसपी बाबूलाल मुरारिया के साथ दो वाहनों में 1 पुलिस निरीक्षक, 1 हैड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल दो वाहन चालक थे।

नहीं दी सूचना

पंजाब पुलिस ने यहां आकर समुदाय विशेष बस्ती में कार्रवाई करने की स्थानीय ही नहीं जिला पुलिस को भी जानकारी नहीं दी।

-हेमंत जनागल थानाप्रभारी, दूनी