28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

घर के आगे गाड़ी लगाने की बात को लेकर झगड़े में युवक का जबड़ा तोड़ा

गांधी नगर थाना इलाके में घर के आगे गाड़ी लगाने की बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद मारपीट कर युवक का जबड़ा तोड़ने का मामला सामने आया है।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

May 26, 2023

जयपुर।
गांधी नगर थाना इलाके में घर के आगे गाड़ी लगाने की बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद मारपीट कर युवक का जबड़ा तोड़ने का मामला सामने आया है। मारपीट का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दयानन्द नगर झालाना डूंगरी निवासी लक्ष्मण सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 25 मई को सुबह दस बजे राहुल और अमित से अपने घर के आगे गाड़ी नहीं लगाने को कहा। इस बात से नाराज होकर उन्होंने दो तीन लड़कों को बुला लिया। राहुल और अमित ने अपने साथियों के साथ मारपीट कर जबड़ा तोड़ दिया। आरोपी मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने दूसरे दिन भी उनके घर की महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। पुलिस मामले की जांच में जुट गुई है।