27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा के गेपरनाथ में अचानक आए बरसाती पानी में फंसे आधा दर्जन युवक, रात तक तलाश

पुलिस, सिविल डिफेंस व नगर निगम गोताखोरों ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

less than 1 minute read
Google source verification
कोटा के गेपरनाथ में अचानक आए बरसाती पानी में फंसे आधा दर्जन युवक, रात तक तलाश

कोटा के गेपरनाथ में अचानक आए बरसाती पानी में फंसे आधा दर्जन युवक, रात तक तलाश

जयपुर। कोटा शहर के आरकेपुरम थाना क्षेत्र के गेपरनाथ महादेव की कराइयों में रविवार शाम को पिकनिक मनाने गए आधा दर्जन युवक झरने में अचानक बरसाती पानी की जोरदार आवक होने से नदी पार क्षेत्र में फंस गए। युवकों के गेपरनाथ में फंसे होने की सूचना मिलते ही पुलिस, सिविल डिफेंस व नगर निगम के गोताखोर मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार को हर्ष बोहरा, हरभीत सिंह राठौड़ समेत छह युवक पिकनिक मनाने गेपरनाथ महादेव गए थे। जहां वे कराई पार कर वनक्षेत्र में चले गए। इसी दौरान कराई में झरनों में अचानक जोरदार बरसाती पानी आने से वे फंस गए और रात होने से अंधेरा होने लगा। इसकी सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन, पुलिस उप अधीक्षक, आरके पुरम थानाधिकारी संदीप विश्नोई, नगर निगम के गोताखोर, सिविल डिफेंस की टीम सुरक्षा व बचाव उपकरण लेकर गेपरनाथ पहुंचे। जहां बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

दुर्गम क्षेत्र मोबाइल नेटवर्क गायब
गेपरनाथ शहर से करीब 10 किलोमीटर से भी अधिक दूर है। इस पर वह वनक्षेत्र में सतह से कई सौ फीट नीचे है। साथ ही बरसात के मौसम के चलते मोबाइल के नेटवर्क भी वहां खराब रहते हैं। एेसे में पुलिस, गोताखोर टीम व सिविल डिफेंस के लोगों व गेपरनाथ में फंसे युवकों से संपर्क नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ा।

लोकसभा अध्यक्ष के निजी सहायक ने दी सूचना
गेपरनाथ में फंसने के बाद युवक हर्ष बोहरा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Loksabha adhyaksh Om Birla) के निजी सहायक को मोबाइल पर सूचना दी। इस पर उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर व पुलिस प्रशासन को सूचना दी। तुरंत प्रभाव से बचाव कार्य शुरू हो गया। रात होने तक युवकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग