Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी के कारण ब्‍लड बैंक में बढ़ गई खून की किल्लत

प्रदेश में गर्मी शुरू होते ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों की संख्या कम हो जाती है, जिससे ब्लड बैंक में खून की किल्लत हो गई है।

2 min read
Google source verification
ब्‍लड बैंक

कम हो गई है स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों की संख्या

जयपुर।

गर्मी और मौसमी बीमारियों के मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते सवाई मानसिंह अस्पताल के ब्लड बैंक की व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैंं। हालात इस कदर खराब हाेे गए हैं कि ब्लड बैंक प्रशासन केे लाख प्रयास करने के बाद भी ब्लड बैंक में खून सप्लाई सुचारू नहीं हो पा रही है। ब्लड बैंक प्रशासन का कहना है कि हर साल गर्मी शुरू होते ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों की संख्या कम हो जाती है, जिससे ब्लड बैंक में ब्लड की किल्लत हो गई है। इस साल भी ऐसा ही हो रहा हैै। ब्‍लड बैंक प्रशासन का दावा है कि आने वाले दो-तीन दिन में खूूून की सप्लाई सुचारू हो जाएगी।

घट जाते हैं स्वैच्छिक रक्तदाता

सवाई मानसिंह अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की किल्लत को लेकर पड़ताल की गई तो पता चला कि हर साल गर्मी में स्वैछिक रक्तदान शिविरों की संख्या में कमी आ जाती है। इसके साथ ही स्वैच्छिक रक्तदाता भी रक्तदान करने के लिए कम आते हैं। ब्लड बैंक प्रशासन के अनुसार अभी अस्पताल मे डेंगू और मलेरिया के मरीज भी अब अस्पताल में आने लगे हैं। इसके साथ ही सीटी सर्जरी विभाग में भी बडे ऑपरेशन होते हैं और वहां ज्यादा ब्लड की जरूरत होती है।

अभी 200 यूनिट से ज्यादा ब्लड सप्लाई

ब्लड बैंक प्रशासन के अनुसार अभी 200 यूनिट से ज्यादा ब्लड सप्लाई में दिया जा रहा है, लेकिन डिमांड 300 यूनिट तक पहुंच गई है, क्योंकि मौसमी बीमारियों के मरीजों का भी दवाब है। वहीं अस्पताल में प्रतिदिन 20 से ज्यादा यूनिट ब्लड ऐसे मरीजों को देना होता है, जो या तो अज्ञात होते हैं या फिर उनके पास कोई रक्तदाता नहीं होता है। उसे ब्लड बैंक प्रशासन तत्काल ब्लड देता है। ऐसे में ब्लड बैंक में बीते सप्ताह से ही खून की किल्लत बनी हुई है।