
चुनावी रैली के दौरान सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी की चुनावी रैली के दौरान काफिले में शामिल एक कार चालक ने युवक को टक्कर मार दी। युवक रैली में शामिल होने आया था। टक्कर के बाद युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। हालत गंभीर होने पर उसे एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजन व स्थानीय निवासियों ने शनिवार को मुरलीपुरा थाने का घेराव कर मृतक के परिजन को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया गया।
पिता बोले, रैली में शामिल होने के लिए बुलाया था
मुरलीपुरा थानाधिकारी राजीव ने बताया कि मृतक की पहचान गणेश नगर नांगल जैसा बोहरा निवासी अभिमन्यु शर्मा (23) के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक के पिता अजय शर्मा ने एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को उनके बेटे को विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी की रैली में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। इस दौरान सड़क दुर्घटना हुई। भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी की ओर से इस बारे में कोई पक्ष नहीं रखा गया है।
रैली में कार ने मारी टक्कर
रिपोर्ट में पिता अजय ने बताया है कि अभिमन्यु रैली में बैनाड़ रोड, नाड़ी के फाटक के पास नर्सरी के सामने जा रहा था। इस दौरान रैली में शामिल एक कार चालक ने उनके बेटे को टक्कर मार दी। जिसके कारण उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि दुर्घटना के बाद अभिमन्यु को रैली में मौजूद लोगों और कार चालक ने अस्पताल नहीं पहुंचाया। राहगीरों ने एंबुलेंस से युवक को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे एसएमएस रैफर कर दिया गया। इलाज के दौरान युवक की 16 नवंबर को मौत हो गई।
परिजन बोले, 24 घंटे बाद मिली मौत की सूचना
परिजन ने बताया अभिमन्यु की मौत के बारे में सूचना शुक्रवार शाम 5.30 बजे मिली। उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। इस दौरान 24 घंटे बाद एसएमएस से अनजान नंबर से अजय को काल आई और बेटे के शव की शिनाख्त करने के लिए कहा। इकलौते बेटे की मौत के चलते पूरा परिवार सदमे में हैं।
जनसहयोग से जुटाए रुपए
कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल, विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, वार्ड 16 से प्रत्याशी रहीं सुनीता शर्मा, पार्षद महेश अग्रवाल समेत विप्र समाज के लोग शनिवार सुबह से शाम तक मुरलीपुरा थाने का घेराव किया और धरने पर बैठे। विप्र कल्याण बोर्ड की ओर से मृतक के परिवार को पांच लाख रुपए की सहायता दी गई है। इसके अलावा जनसहयोग से भी रुपए जुटाए गए।
Published on:
19 Nov 2023 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
