
तीसरी मंजिल की छत से गिरने से युवक की मौत
श्याम नगर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात तीसरी मंजिल पर सो रहे व्यक्ति की छत से नीचे गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है, जहां कोविड की रिपोर्ट आने के बाद उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
थानाप्रभारी संतरा मीणा ने बताया कि मृतक गोपाल ठाकुर (40) पुत्र वकील ठाकुर अनन्तपुरा दरभंगा बिहार का रहने वाला था। वह सुशीलपुरा स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में काम कर रहा था। शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद वह तीसरी मंजिल की छत पर सोने चला गया। रात को वह छत से नीचे गिर गया। सुबह पांच बजे गोपाल को नीचे पड़ा हुआ देखकर घर वालों ने उसे एसएमएस अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोपाल छत के नीचे से कैसे गिरा, इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
Published on:
19 Jun 2021 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
