
जयपुर में नौकरी पर जा रहा युवक लापता, दूसरे दिन मिली लावारिस बाइक, परिजनों ने अपहरण का लगाया आरोप..
जयपुर। राजधानी जयपुर में नौकरी पर जा रहे एक युवक के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है. घटना को दो दिन हो चुके हैं। लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस का कोई सुराग नहीं लगा है। युवक का अपहरण हुआ है या कहीं और बात है। पुलिस कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है।
पीड़ित मांग्यावास निवासी जगदीश सैनी ने बताया कि उसका भाई मुकेश सैनी (28) एक मोटर कंपनी में अकाउंटेंट का काम करता है. हर दिन की तरह मुकेश भी 3 नवंबर को सुबह घर से निकला था. करीब साढ़े दस बजे उसने अपने घर पर आखिरी बार फोन पर बात की थी। इसके बाद दोपहर में परिजनों ने मुकेश को फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ था। दोपहर करीब 12 बजे के बाद मुकेश को कई बार फोन किया गया। लेकिन कॉल बार-बार स्विच ऑफ बता रही थी। शाम तक फोन पर बात नहीं हुई तो परिजन घबरा गए। उसके बाद परिजन ने मुकेश के दोस्तों और उनके रिश्तेदारों को बुलाकर कई जगहों पर उसकी तलाश की।लेकिन देर शाम तक जब मुकेश का कहीं पता नहीं चला तो घर में कोहराम मच गया. इसके बाद परिजन मानसरोवर थाने पहुंचे। परिजनों ने मुकेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।
लावारिस बाइक मिली, लेकिन युवक नहीं...
घटना के दूसरे दिन लापता युवक मुकेश सैनी की बाइक गौरव टावर के पास लावारिस हालत में मिली. पुलिस ने इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की तो वे कोई जानकारी नहीं दे सके. पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं। जिसमें दिख रहा है कि मुकेश सैनी बाइक पार्क कर रेलवे ट्रैक की तरफ जाते नजर आ रहे हैं. उसके बाद सीसीटीवी में मुकेश सैनी के वापस आने का कोई फुटेज नहीं है।
घर में कोहराम मच गया, परिजनों पर अपहरण का आरोप..
युवक के लापता होने का आज दूसरा दिन है। लेकिन अब तक मुकेश का पता नहीं चल पाया है. ऐसे में लापता युवक मुकेश सैनी के घर पर कोहराम मच गया है. मुकेश सैनी के दो छोटे बच्चे हैं। घर में रो-रोकर माता-पिता, पत्नी और बच्चों की तबीयत खराब हो रही है। परिजनों का कहना है कि जिस तरीके से मोबाइल बंद होना और उसके बाद मुकेश से परिजनों को कोई संपर्क नहीं हो पाना, इन सब बातों को दरकिनार नहीं किया जा सकता है।
Updated on:
04 Nov 2022 05:52 pm
Published on:
04 Nov 2022 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
