25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में सिर फोड़कर युवक की हत्या कर लाश फेकी, सिर और शरीर पर कई जगह चोट के निशान, शिवदासपुरा में कंबल से ढका मिला शव

Youth Murdered In Jaipur : जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में हत्या कर एक युवक का शव फेंकने का मामला सामने आया है। सिर फोड़कर युवक को मारने के बाद शव को यहां ठिकाने लगाया गया। कंबल से शव को ढककर हत्यारे फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Youth Murdered In Jaipur

जयपुर में सिर फोड़कर युवक की हत्या कर लाश फेकी, सिर और शरीर पर कई जगह चोट के निशान, शिवदासपुरा में कंबल से ढका मिला शव

Youth Murdered In Jaipur : जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में हत्या कर एक युवक का शव फेंकने का मामला सामने आया है। सिर फोड़कर युवक को मारने के बाद शव को यहां ठिकाने लगाया गया। कंबल से शव को ढककर हत्यारे फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश कर रही है। शिवदासपुरा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे प्रहलादपुरा रीको एरिया महल रोड के पास युवक का शव मिला था। कंबल से ढके शव के पास उसके कपड़े भी पड़े हुए थे। दुर्गन्ध उठने पर लोगों को पता चला। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया।

सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया। थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शुक्रवार दोपहर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले जांच कर रही है।

दूसरी जगह हत्या कर शव लगाया ठिकाने
थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान कमल (35) पुत्र किशोर जोनवाल निवासी नयापुरा कोटा के रूप में हुई है। वह मानसरोवर स्थित एक होटल में सफाई का काम करता था। पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया सामने आया कि उसके सिर पर भारी वस्तु से वार किया गया है। हाथ-पैर के साथ शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान मिले हंै। सिर फोड़कर हत्या के बाद शव को शिवदासपुरा में ठिकाने लगाया गया है। दूसरी जगह मारने के बाद हत्यारे किसी वाहन में शव को यहां फेंककर चले गए। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है।