12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को 8 माह से नहीं मिल रहा बेरोजगारी भत्ता, फ्री में इंटर्नशिप करने को मजबूर

Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana : बेरोजगारी भत्ते के रूप में मिलने वाले चार हजार रुपए से युवा राजधानी में रहने का खर्च चला रहे थे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Feb 04, 2025

Unemployment Allowance

file photo

जयपुर। भरतपुर निवासी रोहित शर्मा का बेरोजगारी भत्ता बंद हो गया है। हर माह मिलने वाले चार हजार रुपए नहीं मिलने के कारण रोहित ने जयपुर में अब पार्ट टाइम नौकरी शुरू की है, ताकि राजधानी में रहने का खर्चा वहन कर सके।

यह पीड़ा सिर्फ एक बेरोजगार की नहीं बल्कि जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले हजारों बेरोजगारों की है। बेरोजगारी भत्ते के रूप में मिलने वाले चार हजार रुपए से युवा राजधानी में रहने का खर्च चला रहे थे। इससे उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा था। लेकिन कई महीने से रोजगार विभाग की ओर से बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया जा रहा है। बेरोजगार भत्ते के लिए तरस रहे हैं।

कांग्रेस सरकार ने शुरू की थी योजना

कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की शुुरुआत की थी। इसके तहत पुरुष बेरोजगारों को चार हजार और महिला और ट्रांसजेंडर बेरोजगार को साढ़े चार हजार रुपए का बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है। विभाग की ओर से हर महीने बेरोजगारी भत्ते का बिल जारी किया जा रहा है, बजट के अभाव में युवाओं के खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं।

फ्री में इंटर्नशिप करने को मजबूर

जो बेरोजगार रोजगार विभाग में पंजीकृत हैं उनको विभाग की ओर से इंटर्नशिप कराई जाती है। लेकिन भत्ता बंद हो जाने के बाद भी बेरोजगारों को इंटर्नशिप कराई जा रही है। बिना भत्ते ही बेरोजगार इंटर्नशिप कर रहे हैं। युवाओं को भत्ते की आस में स्कूल, सरकारी विभागों में इंटर्नशिप कराई जा रही है। इसके अलावा कई बेरोजगार ऐसे हैैं जिन्होंने भत्ता नहीं मिलने के कारण इंटर्नशिप छोड़ दी है।

दिसंबर तक सभी जिलों का भुगतान अटका

जून 2024 से कई जिलों के युवाओं को भत्ता नहीं मिल रहा। दिसंबर तक सभी जिलों का भुगतान अटका है। युवाओं को इस भत्ते से बहुत उमीद है। रूम का किराया, लाइब्रेरी किराया आदि का खर्चा इस बेरोजगारी भत्ते पर निर्भर है।
-राधे मीणा, प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान युवा बेरोजगार महासंघ

राजधानी में परीक्षा की तैयारी में जुटे युवाओं

बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने से राजधानी में परीक्षा की तैयारी में जुटे युवाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। युवाओं के साथ अन्याय नहीं करें। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता जारी किया जाए।
-ईरा बॉस, प्रदेश अध्यक्ष युवा हल्ला बोल

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बेरोजगार युवा कैसे करें सरकारी भर्तियों की तैयारी, भजनलाल सरकार से नहीं मिल रहा बेरोजगारी भत्ता