जयपुरPublished: Nov 21, 2023 02:44:30 pm
santosh Trivedi
एक चुनावी सभा में शामिल होकर घर लौटते समय राजस्थान में तेज गति में आ रही कार की टक्कर से एक युवक अजय जाट की मौत हो गई। अजय अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी।
कालवाड़। आमेर क्षेत्र में आयोजित एक चुनावी सभा व रैली में शामिल होकर घर लौटते समय दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाइवे दो सौ फीट बाइपास के पास तेज गति में कार की टक्कर से शेरावतपुरा गांव निवासी युवक की मौत हो गई।