6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने की आत्महत्या, घर में मचा कोहराम

सामोद थाना क्षेत्र के ग्राम इटावा भोपजी में देवी सिंह का बास में बुधवार रात तीस वर्षीय एक युवक ने कमरे में आत्महत्या कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

May 19, 2023

photo_2023-05-19_13-00-15.jpg

जयपुर /उदयपुरिया. सामोद थाना क्षेत्र के ग्राम इटावा भोपजी में देवी सिंह का बास में बुधवार रात तीस वर्षीय एक युवक ने कमरे में आत्महत्या कर ली। थाने में मृतक के बड़े भाई मुकेश जांगिड़ ने मर्ग दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि दामोदर प्रसाद जांगिड़ (30) पुत्र जगदीशप्रसाद जांगिड़ कई दिनों से काम धंधा नहीं मिलने के कारण तनावग्रस्त था। आर्थिक तंगी के चलते परिवार का खर्चा भी नहीं चल रहा था।

बुधवार रात 8 बजे दामोदर अपने कमरे में गया और फांसी के फंदे से लटक गया। पता चलने पर परिजन उसे चौमूं के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सामोद थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को चौमूं स्थित सीएचसी मोर्चरी में रखवाया। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।


यह भी पढ़ें : आपसी रंजिश में की हद पार, घर के आगे खड़ी गाड़ियां तोड़ीं और लहराए हथियार

एसएचओ पूजा पूनिया ने बताया कि मृतक के बड़े भाई मुकेश ने मर्ग दर्ज करवाई है। इधर शव घर पहुंचने पर परिजनों एवं महिलाओं में कोहराम मच गया। युवक के माता-पिता और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक का एक 5 वर्ष व दूसरा 2 माह का बेटा है।


यह भी पढ़ें : पिता की बेरहमी से हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने अहमदाबाद से दबोचा

सूचना पर विधायक रामलाल शर्मा, मोहनलाल बराला, चंद्रवीर सिंह, राजकुमार सैनी, ओमप्रकाश बुनकर आदि गुरुवार सुबह चौमूं राजकीय अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।