scriptयुवाओं को दिया जाएगा रोजगार | Youth will be given employment | Patrika News
जयपुर

युवाओं को दिया जाएगा रोजगार

आरएसएलडीसी और फोर्टी के बीच साइन हुआ एमओयू

जयपुरAug 05, 2020 / 08:10 pm

Rakhi Hajela

युवाओं को दिया जाएगा रोजगार

युवाओं को दिया जाएगा रोजगार

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम अब कौशल विकास की नई दिशा में कार्यरत है। पहले आरएसएलडीसी सिर्फ युवाओं को कौशल प्रदान करवा रहा था मगर कोरोनाकाल में निगम युवाओं को पहले रोजगार दिलाकर फिर प्रशिक्षण दिलवाने का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री, फोर्टी ने आरएसएलडीसी के साथ एक एमओयू साइन किया। इस मौके पर आरएसएलडीसी के चैयरमेन नीरज के पवन, विष्णु चरण मलिक,प्रबंध निदेशक,आरएसएलडीसी, गिरधारी लाल खंडेलवाल, मुख्य सचिव, फोर्टी एवं धीरेन्द्र सिंह राघव, अध्यक्ष, यूथ विंग फोर्टी उपस्थित थे।
इस अवसर पर विष्णु चरण मलिक ने बताया कि निगम इस समय बेरोजगार युवाओं को उच्च स्तर का कौशल प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रहा है। इस वजह से अब अलग.अलग सेक्टर में बेरोजगार युवाओं को चिन्हित करके पहले उन्हें काम पर रखा जाएगा। इस एमओयू के तहत फोर्टी के अंतर्गत ज्वैलरी, मोबाइल सर्विसेज, इलेक्ट्रॉनिक, हैंड प्रिटिंग, ब्लॉक प्रिटिंग और हॉस्पिटिलिटी सेक्टर में श्रमिकों को तैयार किया जाएगा। फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया की फोर्टी ने व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं। हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़ी रही है। इसी कड़ी मे फोर्टी ने नव पहल करते हुए देश मे फैली बेरोजगारी की समस्या को दूर करने का भी जिम्मा उठाया है। जिसके लिए बड़ा कदम उठाते हुए आरएसएलडीसी के साथ एक एमओयू साइन किया है। इस एमओयू के जरिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साथ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। फोर्टी के मुख्य सचिव गिरधारी लाल खण्डेलवाल ने बताया कि ये एमओयू साइन कराना फोर्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसके बाद फोर्टी राजस्थान के विभिन्न सैक्टर के उद्योगों से इस अभियान से जोड़कर राजस्थान में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। इससे अलग.अलग सेक्टर में युवा दक्ष होकर रोजगाररत होने से प्रदेश में बेरोजगारी संकट पर कुछ हद तक लगाम लगाने का प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर शासन सचिव, कौशल एवं उद्यमिता विभाग, नीरज के पवन ने बताया कि कोरोना की वजह से बहुत से श्रमिकों का रोजगार चला गया। इस मुश्किल समय में हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार दिलवाया जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो