scriptटोंक से सचिन के सामने होंगे यूनुस खान, बीजेपी ने जारी की अपनी आखिरी सूची | Yunus Khan to take on Sachin Pilot in Tonk-BJP Candidates Foruth List | Patrika News

टोंक से सचिन के सामने होंगे यूनुस खान, बीजेपी ने जारी की अपनी आखिरी सूची

locationजयपुरPublished: Nov 19, 2018 10:10:01 am

Submitted by:

dinesh

Rajasthan Election 2018 सोमवार को सुबह पार्टी ने आधी रात बाद भी अटके रहे प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर दी है…

Yunus Khan-Sachin Pilot
जयपुर। भाजपा के प्रत्याशी (Rajasthan Election 2018) चयन में देर रात तक चले घमासान के बाद आज सोमवार को सुबह पार्टी ने आधी रात बाद भी अटके रहे प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर दी है। जिसमें टोंक सीट से यूनुस खान (Yunus Khan) को उम्मीदवार बनाया गया है। टोंक से घोषित प्रत्याशी अजीत मेहता का टिकट बदलकर परिवहन मंत्री यूनुस खान को सचिन पायलट (Sachin Pilot) के खिलाफ उतारा गया है। यहां भी मुकाबला जोरदार होने की संभावना है। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है। शेष बचे नाम हैं-
कोटपूतली – मुकेश गोयल
बहरोड़ – मोहित यादव
करौली – आईएएस ओ.पी. सैनी
केकड़ी – राजेन्द्र विनायका
डीड़वाना – जितेन्द्र सिंह जोधा
खींवसर – रामचन्द्र उत्ता
खेरवाड़ा – नाना लाल अहारी

इससे पहले काफी जद्दोजहद के बाद भाजपा ने रविवार रात चौथी सूची जारी कर दी। पार्टी ने बची तीस सीटों में से 24 पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी ने इस सूची में दो राज्यमंत्री समेत कुल 9 विधायकों के टिकट काट दिए हैं। अब तक पार्टी 55 विधायकों के टिकट काट चुकी है। चौथी सूची में पार्टी ने नौ विधायकों के टिकट काट दिए हैं। संसदीय सचिव ओम प्रकश हुड़ला का आखिरकार टिकट कटवाने में किरोड़ी लाल मीणा को सफलता मिल ही गई। राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त सरकारी उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ का भी टिकट कट गया है। तीन बार विधायक रहे भवानी सिंह राजावत का भी टिकट कट गया है। उनकी जगह कोटा के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता इज्यराज सिंह की पत्नी कल्पना को उतारा है। कांग्रेस नेता रही ममता शर्मा को भी पीपल्दा से चुनाव लड़वाया जाएगा। इसी तरह एक अन्य कांग्रेसी राजेन्द्र भामू को झुंझुनूं से प्रत्याशी बनाया गया है। महापौर अशोक लाहोटी को जयपुर की सबसे हॉट सीट सांगानेर से प्रत्याशी बनाया गया है। वे पार्टी छोड़ चुके दिग्गत नेता घनश्याम तिवाड़ी को टक्कर देंगे। केशोरायपाटन से टिकट काटे जाने के बाद केबिनेट मंत्री बाबू लाल वर्मा को आखिरकार टिकट मिल ही गया। वे बारां अटरू से पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए हैं।
24 सीटों पर ये प्रत्याशी उतारे
1 तारानगर- राकेश जांगिड़
2 सरदारशहर- अशोक पींचा
3 सुजानगढ़ (अजा)- खेमाराम
4 झुंझुनूं-राजेन्द्र भांमू
5 नवलगढ़-बनवारीलाल सैनी
6 फतेहपुर- सुनीता जाखड़
7 लक्ष्मणगढ़- दिनेश जोशी
8 सांगानेर- अशोक लाहोटी
9 अलवर ग्रामीण- रामकृष्ण
10 राजगढ़-लक्ष्मणगढ विजय मीणा
11 कामां- जवाहर सिंह बेडम
12 टोडाभीम (अजजा)- रमेश मीणा
13 महुवा- राजेन्द्र मीणा
14 दौसा- शंकर शर्मा
15 गंगापुर सिटी- मानसिंह गुर्जर
16 मकराना- रूपाराम जाट
17 सुमेरपुर- जोराराम कुमावत
18 वल्लभनगर- उदयलाल डांगी
19 आसींद- झाबर सिंह सांखला
20 मांडलगढ़- गोपाल खंडेलवाल
21 हिंडोली-ओमेन्द्र सिंह हाडा
22 पीपल्दा- ममता शर्मा
23 लाडपुरा- कल्पना राजे
24 बारां-अटरू- बाबू लाल वर्मा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो