6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Airport : जयपुर की सात उड़ान हुई रदद

कोरोना का कहर भले ही कम हो गया है लेकिन इसका असर जारी है। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर यात्रियों की कमी के कारण सात उड़ानों को रदद करना पड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
jewar_airport.jpg

जयपुर की सात उड़ान हुई रदद

जयपुर
कोरोना का कहर भले ही कम हो गया है लेकिन इसका असर जारी है। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर यात्रियों की कमी के कारण सात उड़ानों को रदद करना पड़ा। इसमें सुबह 8:10 बजे गो फर्स्ट की मुम्बई की उड़ान, सुबह 8:50 बजे गो फर्स्ट कोलकाता की उड़ान, दोपहर 12:50 बजे गो फर्स्ट हैदराबाद की उड़ान, दोपहर 12:50 बजे इंडिगो गुवाहाटी की उड़ान, दोपहर 2:15 बजे गो फर्स्ट बेंगलुरु की उड़ान,शाम 7:40 बजे गो फर्स्ट कोलकाता की उड़ान और रात 9:10 बजे एयर एशिया हैदराबाद की उड़ान शामिल रही।

विमानन यात्रियों की कमी के कारण हर दिन जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे से उड़ान रदद हो रही हैं। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर रविार को आठ उड़ानें यात्रियों की कमी के कारण रदद कर दी गई। इस समय जयपुर से 25 उड़ानों का संचालन हो रहा है। इस समय लगातार ही उड़ान रदद हो रही है। इसके कारण पर्यटन भी बहुत प्रभावित हो रहा है। होटल इंडस्ट्री पर भी असर पडा है।