9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Jaipur: ट्रेन की पटरी पर मोबाइल लेकर लेट गई युवती, वीडियो शूट करता रहा युवक, Video Viral होने पर मचा हड़कंप

सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आजकल के युवक-युवतियां अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं। ऐसा ही मामला अब जयपुर से आया है, जहां पर एक युवती ट्रेन की पटरी पर मोबाइल लेकर लेट गई और युवक वीडियो शूट करने लगा।

जयपुर

Kamal Mishra

Jul 05, 2025

Rail Line
रेल की पटरी- एआई जेनरेटेड

जयपुर। सोशल साइट्स पर लाइक्स, कमेंट और फॉलोअर्स पाने की होड़ में लोग अब जिंदगी को दांव पर लगा रहे हैं। राजधानी जयपुर के ढेहर के बाला जी रेलवे स्टेशन पर हाल ही में ऐसा ही मामला देखने को मिला। यहां एक युवती ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर वीडियो शूट किया। उसका वीडियो वायरल होते ही रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और युवती और उसके साथी पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया।

जानकारी के अनुसार ढेहर के बालाजी स्टेशन पर बीते दिनों युवक और युवती पहुंचे और वे प्लेटफॉर्म से रेलवे ट्रैक पर उतर गए। इसके बाद युवती ट्रैक पर लेट गई और युवक उसका वीडियो शूट करता रहा। कुछ देर बाद दोनों वहां से चले गए।

वीडियो हुआ वायरल

इसके बाद उन्होंने वीडियो को एडिट कर अपने सोशल साइट्स पेज पर अपलोड कर दिया। उनका वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जैसे ही रेलवे अधिकारियों तक मामला पहुंचा तो हड़कम्प मच गया। रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने दोनों को तुरंत पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि, वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह स्टंट कर रहे थे।

5-5 हजार का वसूला गया जुर्माना

आरपीएफ निरीक्षक नरेश यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को रेलवे एक्ट में गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हें रेलवे कोर्ट में पेश किया गया। जहां दोनों से 5-5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। साथ ही दोनों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा ऐसा करने पर जेल भी हो सकती है।

जानलेवा ही नहीं कानूनन अपराध भी

रेलवे ट्रैक पर उतरकर इस तरह का स्टंट करना न केवल कानूनन अपराध है बल्कि जानलेवा भी है। ऐसे में गैर कानूनी तरीके से रील्स बनाने वालों पर आरपीएफ मुकदमा दर्ज करता है और आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाता है। औंकार सिंह, सीनियर डीएससी, आरपीएफ, जयपुर मंडल

फुलेरा-श्रीगंगानर में भी कार्रवाई, 30 हजार जुर्माना वसूला

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गत दिनों फुलेरा और श्रीगंगानगर स्टेशन पर स्टंट करते हुए रील्स बनाकर सोशल साइट्स पर अपलोड करने का मामला सामने आया। इसके बाद फुलेरा स्टेशन पर 3 लोगों पर कार्रवाई कर उनसे 10-10 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार श्रीगंगानगर में आरोपी से 1500 रुपए जुर्माना वसूला गया।