
पोकरण पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी टीम की सहायता से बुधवार को तडक़े 5 बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए भणियाणा क्षेत्र के रातडिय़ा गांव से 11 किलो अफीम का दूध, 630 ग्राम निर्मित अफीम व 19 लाख रुपए नकद बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही मादक पदार्थों के परिवहन में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया। जिले भर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी, वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ के साथ जिलेभर के थानाधिकारियों, डीसीआरबी के प्रभारी भीमरावसिंह को अधिकाधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। इसी के अंतर्गत बुधवार को तडक़े मुखबीर से सूचना मिली कि रातडिय़ा गांव में भारी मात्रा में अफीम का दूध, निर्मित अफीम व नकदी एक घर में रखी गई है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर भणियाणा थानाधिकारी देवाराम, हेड कांस्टेबल कैलाश, कांस्टेबल श्यामलाल, बनवारीलाल, जयराम, अणसी, कमलकुमार, मांगीलाल, राजूराम, किरताराम व बाबूसिंह की टीम गठित की गई। साथ ही सहायक टीम के रूप में महिला थाना जैसलमेर की थानाधिकारी गीता विश्नोई, महिला कांस्टेबल गैरों, सरोजबाला, परमेश्वरी, मोहन, सांकड़ा थानाधिकारी महादेव गोदारा, कांस्टेबल ओमप्रकाश, रतनलाल, ब्रजेश, रोशनअली, राजकुमार, पोकरण थाने के हेड कांस्टेबल नारायणसिंह, कांस्टेबल सुखराम, जितेन्द्र को मौके पर भेजा गया। इस कार्रवाई में विशेष भूमिका के रूप में तकनीकी टीम डीसीआरबी प्रभारी हेड कांस्टेबल भीमरावसिंह, कांस्टेबल हजारसिंह, सांकड़ा थाने के कांस्टेबल सुभाषचंद्र विश्नोई की रही।
पुलिस की टीम ने बुधवार को तडक़े 5 बजे भणियाणा थानाक्षेत्र के रातडिय़ा गांव में दबिश दी। उन्होंने रातडिय़ा निवासी गोमाराम पुत्र करनाराम जाट को दस्तयाब किया। उसके कब्जे से 11 किलो 5 ग्राम अफीम का दूध, 630 ग्राम निर्मित अफीम व एक थैले में रखे 19 लाख रुपए नकद, जो अफीम के दूध के लेनदेन में प्राप्त हुए थे, बरामद किए। साथ ही अफीम का दूध परिवहन करने में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर वाहन भी जब्त किया। पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। भणियाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच फलसूंड थानाधिकारी ओमप्रकाश को सुपुर्द की गई। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिले में कहीं पर भी मादक पदार्थों की तस्करी, खरीद-फिरोख्त के संबंध में कोई भी सूचना हो तो तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी पूर्णतया गोपनीय रखी जाएगी। जिला पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Updated on:
01 May 2024 08:31 pm
Published on:
01 May 2024 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
