
राजकीय ड्यूटी पर तैनात विद्युत निगम के कर्मचारी भीमसिंह गुर्जर पर हुए जानलेवा हमले के 12 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से विभागीय कर्मचारियों में आक्रोश गहराता जा रहा है। जिला तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 21 मई की रात लगभग 11 बजे सबस्टेशन बरमसर फांटा पर ड्यूटी कर रहे भीमसिंह गुर्जर पर तीन अज्ञात लोगों ने लोहे की सरियों और डंडों से हमला किया था। बावजूद इसके अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। ज्ञापन में मांग की गई कि हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी हो, पीड़ित व अन्य कर्मचारियों को सुरक्षा मिले, जांच में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर जिम्मेदारी तय हो तथा राजकीय कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए स्पष्ट नीति बनाई जाए। संघ ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो कर्मचारी आंदोलन के लिए विवश होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। प्रतिनिधिमंडल में सहायक अभियंता ग्रामीण गोविंदराम चौधरी, मनोज कुमार, हरीश कुमार, हरदेव सिंह, बृजेश मीणा, तेजाराम मीणा, अशोक जोशी, विक्रम इनखियां, जगदीश कुमार, गजेन्द्र सोलंकी, मोहनलाल, अशोक कुमार, रवि कुमार सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।
Published on:
02 Jun 2025 08:21 pm

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
