29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 घंटे अघोषित बिजली कटौती, बिगड़ रही जलापूर्ति, विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी

- 15 दिनों से यही हालात, विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी

2 min read
Google source verification
12 घंटे अघोषित बिजली कटौती, बिगड़ रही जलापूर्ति, विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी

12 घंटे अघोषित बिजली कटौती, बिगड़ रही जलापूर्ति, विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी

भीखोड़ाई. गांव में स्थित 33 केवी जीएसएस से जुड़े गांवों व ढाणियों में गत एक पखवाड़े से 12 घंटे तक अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। जिसके कारण क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था भी लडख़ड़ा रही है। जबकि डिस्कॉम की ओर से व्यवस्था को सुधारने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गौरतलब है कि फलसूंड व भीखोड़ाई गांव के 33 केवी जीएसएस पर बाड़मेर जिले के उण्डू गांव में स्थित 132 केवी जीएसएस से विद्युत आपूर्ति की जाती है। गत 15 दिनों से 132 केवी जीएसएस से अघोषित कटौती की जा रही है। 24 घंटों में से करीब 12 घंटे तक विद्युत कटौती हो रही है। जिसके कारण गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। दिन व रात में कटौती के कारण विद्युत संचालित व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे है। जिससे आमजन का बेहाल हो रहा है। जबकि जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
बिगड़ रही जलापूर्ति व्यवस्था
विद्युत कटौती से जलापूर्ति भी बाधित हो रही है। पोकरण-फलसूंड पेयजल लिफ्ट परियोजना के भीखोड़ाई, बलाड़, स्वामीजी की ढाणी, फलसूंड व सोहनपुरा फांटा पर स्थित पंप हाऊस पर विद्युत आपूर्ति बिगड़ी हुई है। भीखोड़ाई व फलसूंड जीएसएस से जुड़े इन पंप हाऊस पर विद्युत कटौती से मोटरपंप बंद हो जाते है और जलापूर्ति करना संभव नहीं हो पाता है। जब गांव के जीएसएस पर संपर्क करते है तो उण्डू जीएसएस से आपूर्ति बंद होने की बात कही जाती है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार डिस्कॉम के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि यदि विद्युत कटौती बंद कर जलापूर्ति शीघ्र सुचारु नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा।
आमजन हो रहा परेशान
भीखोड़ाई जीएसएस से जुड़े गांवों व ढाणियों में 15 दिनों से 12 घंटे तक अघोषित कटौती हो रही है। जिससे गर्मी के मौसम में आमजन परेशान है। जलापूर्ति भी बाधित हो रही है।
- रतनदान, सरपंच ग्राम पंचायत, भीखोड़ाई
लोड बढऩे से हो रही कटौती
भीखोड़ाई व फलसूंड के 33 केवी जीएसएस पर बाड़मेर के उण्डू में स्थित 132 केवी जीएसएस से विद्युत आपूर्ति होती है। लोड बढऩे के कारण पूरे प्रदेश में समस्या हो रही है। जिसके कारण विद्युत कटौती हो रही है।
- मोहनराम, सहायक अभियंता डिस्कॉम, भणियाणा

Story Loader