28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: जैसलमेर में अब तक 124.2 एमएम बारिश

-स्वर्णनगरी व पोकरण सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी बरसे मेघ-उमस व गर्मी से आहत जैसाण के बाशिंदों को मिली राहत

less than 1 minute read
Google source verification
जैसलमेर में अब तक 124.2 एमएम बारिश

जैसलमेर में अब तक 124.2 एमएम बारिश

जैसलमेर. सरहदी जिले में इस बार मेघ मेहरबान है। सोमवार शाम से लेकर मंगलवार सुबह तक स्वर्णनगरी सहित पोकरण, सम, रामगढ़, फतेहगढ़, पोकरण, रामदेवरा, लाठी, चांधन, सांकड़ा सहित समीपवर्ती गांवों में जमकर मेघ बरसे। मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर में 66.3 एमएम बारिश दर्ज की गई। अब तक 124.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। अभी मानूसन का शुरूआती दौर है, ऐसे में जानकारों के अनुसार इस बार बारिश औसत आंकड़े 165 एमएम को पार कर जाएगी। उधर, जैसलमेर शहर में सोमवार शाम को बारिश का दौर रुक-रुककर मंगलवार सुबह तक चलता रहा। कभी धीमे तो कभी तेज गति से हो रही बारिश से शहर के प्रमुख सरोवर पानी से लबालब हो गए। शहर के निचले इलाकों में भी पानी जमा हो गया। ऐसे में वाहनों को आवागमन में असुविधा झेलनी पड़ी। मंगलवार सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे और बारिश होने के आसार बने रहे। उधर, तन झुलसाने वाले गर्मी व मन को झकझोर देने वाली गर्मी से आहत जैसाण के बाशिंदों को बारिश के दौर ने राहत दिलाई है।