
प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र -कक्षा आठवीं की परीक्षा का परिणाम सोमवार को राज्य स्तर पर घोषित किया गया। शिक्षामंत्री विद्यालयी, संस्कृत एवं पंचायतीराज विभाग, राजस्थान सरकार ने वीडियो कॉन्फेन्सिंग के माध्यम से शिक्षा संकुल जयपुर में परिणाम जारी किया। कक्षा 8 की परीक्षा प्रदेश भर में गत 20 मार्च से से 2 अप्रेल तक की अवधि में करवाई गई थी। परीक्षा में कुल 12,64,618 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 12,22,369 परीक्षार्थी उत्र्तीण हुए। कुल परीक्षा परिणाम 96.66 प्रतिशत रहा, जिसमें गत वर्ष की तुलना में लगभग 0.94 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। गौरतलब है कि परीक्षा में परीक्षार्थियों की अंकतालिका में अंकों का अंकन न किया जाकर ग्रेड अनुसार ग्रेड तालिका जारी की जाती है। ग्रेड तालिका में विषयवार प्राप्तांकों का 5 केटेगरी आधारित ग्रेडिंग सिस्टम के स्केल पर परीक्षार्थी की स्थिति निर्धारित की जाकर ग्रेड ए, बी, सी, डी, ई को ही प्रदर्शित किया गया।
जैसलमेर जिले में कुल 14029 विद्यार्थियों ने आठवीं की परीक्षा दी। उनमें से 1830 ग्रेड ए से उत्तीर्ण हुए। उनका प्रतिशत 13.04 रहा। इसी तरह से ग्रेड बी में 7337 यानी 52.30 प्रतिशत, ग्रेड सी में 4145 यानी 23.55, ग्रेड डी में 36 यानी 0.25 और ग्रेड ई में 679 यानी 4.84 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 2 परीक्षार्थियों का परिणाम रोका गया है, जिसे बाद में जारी किया जाएगा।
Published on:
26 May 2025 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
