तेज आंधी के चलते जैसलमेर एवं बालोतरा के कुछ क्षेत्र में विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था प्रभावित हुई है। तेज आंधी के कारण 132 केवी पोकरण-अजासर लाइन के 132 केवी सस्पेंशन टॉवर लोक नंबर 155 ढह गया। 132 केवी जीएसएस अजासर को लैंको सोलर प्लांट आसकंदरा तक विस्तारित किया गया है, जिसके माध्यम से फलसूंड-बालोतरा परियोजनाओं के 33 केवी पीएचईडी फीडर जुड़े हुए हैं। इस कारण सहायक अभियंता नाचना के अधीन करीब 90 प्रतिशत क्षेत्र अंधेरे में है। आंधी के कारण पीएचईडी- पोकरण-फलसूंड-बाड़मेर-बालोतरा लिफ्ट जल आपूर्ति में बाधा भी उत्पन्न हुई है।
मुख्य अभियंता, आरवीपीएन जोधपुर के अनुसार नए टॉवर के निर्माण में लगभग 15 दिन लगेंगे, जिससे आसपास के सभी गांवों में आपूर्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। गौरतलब है कि इस क्षति का सबसे गंभीर प्रभाव पोकरण, बालोतरा शहर सहित 40 बड़े गांवों और लगभग 450 गांवों व ढाणियों पड़ेगा और वहां की जलापूर्ति बाधित रह सकती है ।
इस आकस्मिक व्यवधान को ध्यान में रखते हुएए विभाग द्वारा आमजन से अपील की गई है कि व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में कुछ समय लग सकता है। विभाग के अनुसार जोधपुर डिस्कॉम वैकल्पिक 33 केवी वितरण लाइनों के माध्यम से संबंधित गांवों को बिजली देने के लिए प्रयास कर रहा है, जिसके लिए चार टीम बना कर करीब 8 किलोमीटर नई लाइन खीचने का काम शरू कर दिया है, जिसे जल्दी पूर्ण करने के प्रयास जारी हैं।
Updated on:
08 Jun 2024 09:07 pm
Published on:
08 Jun 2024 11:05 pm