
केमिकल लगाकर निकाल ली 16 तोला चांदी, मामला दर्ज
पोकरण क्षेत्र के बीलिया गांव में एक युवक की ओर से केमिकल लगाकर चांदी की पायजेब से 16 तोला चांदी निकाल दिए जाने को लेकर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार बीलिया निवासी ठाकरनाथ पुत्र देराजनाथ जोगी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 22 मार्च को अमन ठठेरा नाम का एक व्यक्ति गांव में आया और पुराने पीतल, तांबे का बर्तन को चमकाने का कहकर अपने पास बैग में से कुछ केमिकल, पाउडर आदि निकालकर स्वयं के पास ली हुई छोटी तीन-चार बाल्टियों में केमिकल डालकर बर्तनों को साफ किया। इसके बाद अमन ठठेरा ने उनसे कहा कि आपके घर में चांदी के जो गहने है, उनको साफ कराने के लिए सोनार के पास जाने की जरुरत नहीं है। उनके पास ऐसे केमिकल है, जिनसे आप घर बैठे गहने साफ कर सकते है। उसने कुछ गहने साफ कर दिखाने की बात कही। अमन ने उसके भाई श्रवणनाथ की पत्नी मूलकी के पहनी हुई चांदी की 30 तोला की पायजेब को साफ करने का कहकर मूलकी की पायजेब को केमिकल में डाल दी। तब बाल्टी में से धुंआ निकलने लगा, उस समय अमन ने कहा कि पायजेब साफ हो रही है। कुछ देर बाद उन पायजेब को केमिकल में से निकालकर साफ पानी से धोकर स्वयं के पास लिए हुए चूना पाउडर में डालकर फिर पायजेब को एक थैली में डालकर कहा कि इसे एक-दो दिन तक छूना मत। क्योंकि इस पर केमिकल लगा हुआ है। अगले दिन 23 मार्च की शाम जब पायजेब निकालकर उन्होंने देखा तो पायजेब बहुत पतली हो गई थी। जब पायजेब का 24 मार्च को सोनार से वजन करवाया तो करीब 14 तोला ही हुआ। अमन ने पायजेब साफ कहने का कहकर उससे 16 तोला चांदी निकालकर धोखा व ठगी कर ली। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक बस्ताराम की ओर से की जा रही है।
Published on:
26 Mar 2024 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
