19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

crime : एसयूवी जलाने के आरोप में 2 गिरफ्तार

क्षेत्र के केलावा गांव के पास गत 25 जून को एक एसयूवी के चालक के साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने, एसयूवी को आग के हवाले करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
crime : एसयूवी जलाने के आरोप में 2 गिरफ्तार

पोकरण. गिरफ्तार आरोपी व उपस्थित पुलिस बल।

पोकरण. क्षेत्र के केलावा गांव के पास गत 25 जून को एक एसयूवी के चालक के साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने, एसयूवी को आग के हवाले करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गत 25 जून को रामपुरा चौक निवासी टीकूराम मेघवाल ने रिपोर्ट पेश की थी कि वह सनावड़ा निवासी गुलाबसिंह पुत्र कूंपसिंह की एसयूवी लेकर अपने गांव से पोकरण आ रहा था। केलावा गांव के पास कूंपसिंह, भगवानसिंह वगैरह 2 बोलेरो कैम्पर व 1 एसयूवी में हथियार लेकर आए और उसे रुकवाया। गाड़ी के मालिक गुलाबसिंह से रंजिश की वजह से उसके साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और एसयूवी व 31 हजार रुपए छीन लिए। वहां से करीब 1 किमी आगे जाकर एसयूवी में आग लगा दी। जिस पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया था। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशानुसार जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक कैलाश विश्नोई के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल कमलसिंह, कांस्टेबल जगमालसिंह, मानाराम व गुमानाराम की टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपियों की तलाश के लिए जगह-जगह दबिशें दी। गुरुवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी सनावड़ा निवासी कूंपसिंह पुत्र अमरसिंह व मोहनगढ़ के सरदारपुरा निवासी भगवानसिंह पुत्र मूलसिंह को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ली गई बिना नंबरी बोलेरो कैम्पर को भी जब्त किया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उन्हें शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।