scriptगुजरात से आए 24 जोड़ों ने रामदेवरा में दी यज्ञ में आहुति | 24 couples from Gujarat performed Yagya in Ramdevra village | Patrika News
जैसलमेर

गुजरात से आए 24 जोड़ों ने रामदेवरा में दी यज्ञ में आहुति

रामदेवरा गांव में मंगलवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी के अवसर पर गुजरात से आए मारू बंजारा समाज के लोगों ने गांव के रुणीचा कुआं पर यज्ञ का आयोजन किया।

जैसलमेरNov 12, 2024 / 08:46 pm

Deepak Vyas

jsm news
रामदेवरा गांव में मंगलवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी के अवसर पर गुजरात से आए मारू बंजारा समाज के लोगों ने गांव के रुणीचा कुआं पर यज्ञ का आयोजन किया। इस यज्ञ में गुजरात से मारू बंजारा समाज के 24 जोड़ों को पंडितो ने वैदिक मंत्रों के साथ आहुतियां दिलाई। वहीं रात्रि में बाबा का जागरण आयोजित किया गया। गांव में स्थित रुणीचा कुआं पर मंगलवार की सुबह चिलाय माता मंदिर के प्रांगण में इस यज्ञ आयोजन किया गया। मंगलवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन को उमड़ पड़ी। इस अवसर पर गुजरात से सैकड़ों लोगों के दल बाबा रामदेव समाधि दर्शन के लिए रामदेवरा आए। गुजरात से आए मारू बंजारा समाज लोगों ने भी बाबा की समाधि के दर्शन कर देश में अमन चैन की खुशहाली की प्रार्थना की। इस दौरान लाला पंछी, विशनाराम, रमेश फोजा, नारायणसिंह, पिरा हमीर सहित गुजरत से आए मारू बंजारा समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaisalmer / गुजरात से आए 24 जोड़ों ने रामदेवरा में दी यज्ञ में आहुति

ट्रेंडिंग वीडियो