
पोकरण क्षेत्र की फलसूंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 किलो 444 ग्राम अवैध डोडापोस्त जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नाथूसिंह के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक कालूसिंह, आसूचना अधिकारी कांस्टेबल जितेन्द्रसिंह, रामलाल, भागीरथ, सूरजपालसिंह, सांकड़ा थाने के कांस्टेबल भोपालसिंह, सवाईसिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को भीखोड़ाई गांव से आरोपी नारायणराम पुत्र सुखाराम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 28 किलो 444 ग्राम अवैध डोडापोस्त बरामद किया। साथ ही उसके कब्जे से बिक्री करने के लिए प्रयुक्त प्लास्टिक की थैलियां, पीसने की मिक्सी, इलेक्ट्रोनिक कांटा जब्त किया और आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Published on:
20 Nov 2024 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
