
पोकरण. बारिश से जमा पानी।
पोकरण. बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का असर पोकरण क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार की शाम से शनिवार की शाम तक कुल 31 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। शुक्रवार की शाम बारिश का दौर शुरू हो गया था, जो देर रात रुक-रुककर चलता रहा। जबकि पूरी रात रुक-रुककर हल्की रिमझिम फुहारें चली। शनिवार को अलसुबह 5 बजे फिर बारिश का दौर शुरू हुआ। एक बार तेज बारिश के बाद सुबह 9 बजे तक रुक-रुककर रिमझिम फुहारें चलती रही। कस्बे में तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार शुक्रवार की रात व शनिवार को सुबह 8 बजे तक 19 एमएम एवं शनिवार की शाम 5 बजे तक 12 एमएम कुल 31 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। 9 बजे बाद बारिश का दौर थम गया, लेकिन आसमान में काले घटाटोप बादल छाए हुए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे फिर बारिश शुरू हुई। कभी तेज तो कभी धीमी रफ्तार से तीन बजे तक रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा। लगातार हो रही हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश से कस्बे के गली मोहल्लों में जगह-जगह पानी जमा हो गया। जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हुई। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम ठंडा व सुहावना हो गया।
Published on:
17 Jun 2023 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
