
बोलेरो-कार की भिड़ंत में 7 घायल, 4 जनों को किया रैफर
नाचना. क्षेत्र के सत्याया गांव के पास रविवार को बोलेरो व कार की हुई आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत में 7 जने घायल हो गए। जिनमें से 4 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया है। एक बोलेरो में सवार कुछ लोग नागौर से सत्याया गांव की तरफ आ रहे थे। इस दौरान सत्याया गांव के पास ही सामने से आ रही एक कार से उनकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में नागौर निवासी शिवसिंह (35), छैलूसिंह (30), मूलसिंह (45), पप्पुसिंह (40), गड़साना निवासी चंद्रपाल (40), रावला मंडी निवासी जगदीश (33) व शिशुपाल (45) घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से तत्काल नाचना के राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 4 जनों को जोधपुर रैफर कर दिया। जबकि 3 जनों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई। सूचना मिलने पर नाचना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू की।
20 जनों के काटे चालान
पोकरण. पुलिस ने लगातार दो दिनों तक कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 वाहन चालकों के चालान काटे। थानाधिकारी चुन्नीलाल विश्रोई ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिलेभर में अवैध, ओवरलोड, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर आए दिन होने वाले सड़क हादसों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत हेड कांस्टेबल प्रकाश गोदारा के नेतृत्व में पुलिस बल की ओर से शनिवार व रविवार को लगातार दो दिनों तक विशेष अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटरयान अधिनियम के तहत 12 वाहनों तथा हेलमेट नहीं लगाने, सीट बैल्ट नहीं लगाने, ओवरलोड, कागजों के अभाव में 8 वाहनों कुल 20 वाहन चालकों के चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगेे भी जारी रहेगा।
Published on:
12 Mar 2023 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
